देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से आज बिहार आए हैं। वह मोतिहारी से बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि, बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। सुबह करीब 11.30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, IT और स्टार्टअप से जुड़े राज्य के कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन-शिलान्यास का सौभाग्य मिलेगा। इससे यहां के लोगों के लिए अवसरों के अनेक द्वार खुलेंगे।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “बिहार के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। आज जिन परियोजनाओं की नींव रखी गई है या जिनका लोकार्पण हुआ है, वे राज्य की तस्वीर बदलने में मदद करेंगी।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का मंच से स्वागत करते हुए कहा,“यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री आज मोतिहारी आए हैं और राज्य को अनेक विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इससे पूर्वी चंपारण समेत पूरे बिहार को लाभ मिलेगा।”
प्रमुख परियोजनाओं में शामिल:
- नए रेल और सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
- कृषि आधारित उद्योगों का विस्तार
- पेयजल और सिंचाई से जुड़ी योजनाएं
- स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में सुधार कार्य
पीएम मोदी बिहार को रेल परियोजनाओं की देंगे बड़ी सौगात
पटना से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोतिहारी से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगें।
इनमें मालदा टाउन-गोमतीनगर, दरभंगा-गोमतीनगर और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार ट्रेनें शामिल हैं। राजेन्द्र नगर पटना से नई दिल्ली को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन होगा। वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा पाटलिपुत्र कोचिंग काम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से वंदे भारत ट्रेनों के अनुरक्षण के लिए पटना में रख-रखाव ढांचा का शिलान्यास भी किया जाएगा।