Homeन्यूज़PM Modi In Bihar: 4 महीने में 4 बार बिहार पहुंचे मोदी, अबकी बार मिशन चंपारण! क्या बदलेगा सियासी...

PM Modi In Bihar: 4 महीने में 4 बार बिहार पहुंचे मोदी, अबकी बार मिशन चंपारण! क्या बदलेगा सियासी समीकरण?

Date:

Share post:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर जा रहे हैं। यह दौरा 18 जुलाई को होने जा रहा है और खास बात यह है कि बीते छह महीनों में यह उनका बिहार का पांचवां दौरा होगा। इससे पहले वे 24 अप्रैल को मधुबनी, 29 मई को पटना और 20 जून को सीवान का दौरा कर चुके हैं। इस बार प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे, जो बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है।

प्रधानमंत्री के इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद अहम माना जा रहा है। पूर्वी चंपारण में पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें बुनियादी ढांचा, कृषि, परिवहन, और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं। इस दौरे की एक और खास बात यह है कि यह इलाका 24 विधानसभा सीटों को प्रभावित करता है, और ऐसे में पीएम मोदी की रैली व योजनाओं की घोषणाएं सीधे तौर पर इन क्षेत्रों के मतदाताओं को साधने की कोशिश मानी जा रही है।

भाजपा लगातार राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है और पीएम मोदी का बार-बार बिहार आना भी इसी रणनीति का हिस्सा है। माना जा रहा है कि बीजेपी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में यहां बेहतर प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ पूरी ताकत झोंक रही है।

53वें दौरे के लिए मोतिहारी का चयन क्यों

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां पर चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज नेताओं का बिहार आने का सिलसिला जारी है. पीएम मोदी ने अपने 53वें बिहार दौरे के लिए जिस पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी क्षेत्र का चयन किया है, वो सियासी मायने में बेहद अहम है. नेपाल से सटे पूर्वी चंपारण जिले में विधानसभा की कुल 12 सीटें आती हैं, जबकि सीतामढ़ी और शिवहर इससे सटे हुए जिले हैं. इसके अलावा पूर्वी चंपारण के दक्षिण में मुजफ्फरपुर जिला और पश्चिम की ओर से गोपालगंज तथा पश्चिमी चंपारण जिले आते हैं.

बीजेपी का गढ़ माना जाता है चंपारण

पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर हैं. उनकी कोशिश एनडीए को एक बार फिर बिहार में जीत दिलाने की है. बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह 53वां दौरा है. जबकि पिछले साल जून में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से यह आठवां दौरा है. वह पिछले 4 महीने से लगातार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को मधुबनी, फिर 29 मई को पटना और इसके बाद 20 जून को सीवान को दौरा किया था. फरवरी में भी पीएम मोदी ने बिहार का दौरा किया था.

Related articles

Raksha Bandhan 2025: फेस्टिव लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, राखी पर ऐसे लगें सबसे खास

रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को राखी...

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो...

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, कम बजट में होगा खास सेलिब्रेशन

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक इमोशनल...

Car Safety Tips: कार में AC चलाकर सोना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों होती है मौत और बचाव के उपाय

गर्मियों में कई लोग सफर के दौरान कार में AC चलाकर सोने की आदत रखते हैं, लेकिन ये...