Homeन्यूज़Parliament Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में भूचाल! अमेरिका-भारत रिश्तों पर उठे सवाल, मोदी का पलटवार तैयार

Parliament Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में भूचाल! अमेरिका-भारत रिश्तों पर उठे सवाल, मोदी का पलटवार तैयार

Date:

Share post:

संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई 2025) से शुरू हो गया है। यह सत्र अगले 32 दिनों तक चलेगा। यानी मानसून सत्र का आखिरी दिन 21 अगस्त होगा। सत्र की 21 बैठकें होंगी। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर किए गए दावों पर भी जवाब देगी। वहीं पीएम मोदी सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया।गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।

सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र देश के लिए बेहद अहम है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसने पूरी दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का परिचय कराया है। पीएम ने कहा, “यह ऑपरेशन भारत की रणनीतिक क्षमता और उसके निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है।”

वहीं, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हालिया दावों पर भी जवाब देगी। सूत्रों के अनुसार, यह दावा अमेरिकी मीडिया में सामने आया है कि भारत ने इस ऑपरेशन में अमेरिकी सहयोग की बात को छुपाया है।

सत्र के पहले दिन ही माहौल काफी गरम नजर आ रहा है। विपक्ष ने भी संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। कई विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिकी संबंधों को लेकर संयुक्त रणनीति बनाने की बात कही है।

संसद में बहुत कम दिखाई देते हैं पीएम मोदीः रमेश

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी संसद में बहुत, बहुत, बहुत कम दिखाई देते हैं। वह साल में केवल एक बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हैं लेकिन इस बार जब पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़े मुद्दे संसद में चर्चा के लिए आएंगे तो उन्हें देश के प्रति अपनी जवाबदेही जरूर निभानी चाहिए।’

जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ब्रिटेन और मालदीव के प्रस्तावित दौरों पर निशाना साधते हुए कहा, ’48 घंटे बाद यह सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री एक और विदेशी दौरे पर निकल पड़ेंगे. मणिपुर की जनता के पास निराश होने की एक और वजह होगी।’

Related articles

New UK Immigration Rules: UK Visa Rules में बड़ा बदलाव! भारत-चीन समेत कई देशों के स्टूडेंट्स और वर्कर्स पर सीधा असर

New UK Immigration Rules – ब्रिटेन सरकार ने वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए एक व्हाइट पेपर...

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स की भारत को चेतावनी – कहा, ‘हम आक्रामकता से पीछे नहीं हटेंगे’

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज बुधवार से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मंगलवार...

Vulgar Dance Controversy: भक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं! कांवड़ में अश्लीलता पर फूटा अनुराधा पौडवाल का गुस्सा

पूरे देश में कांवड़ यात्रा चल रही थी। आज शिवरात्रि के दिन भगवान शिव पर जल चढ़ाया जाता...

India Rain Alert: देश के आधे हिस्से में झमाझम बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं से रहें सतर्क

मानसून के चलते देशभर में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (23...