Homeन्यूज़Parliament Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में भूचाल! अमेरिका-भारत रिश्तों पर उठे सवाल, मोदी का पलटवार तैयार

Parliament Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में भूचाल! अमेरिका-भारत रिश्तों पर उठे सवाल, मोदी का पलटवार तैयार

Date:

Share post:

संसद का मानसून सत्र आज (21 जुलाई 2025) से शुरू हो गया है। यह सत्र अगले 32 दिनों तक चलेगा। यानी मानसून सत्र का आखिरी दिन 21 अगस्त होगा। सत्र की 21 बैठकें होंगी। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर किए गए दावों पर भी जवाब देगी। वहीं पीएम मोदी सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया।गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी।

सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्र देश के लिए बेहद अहम है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसने पूरी दुनिया को भारत की सैन्य शक्ति का परिचय कराया है। पीएम ने कहा, “यह ऑपरेशन भारत की रणनीतिक क्षमता और उसके निर्णायक नेतृत्व का प्रतीक है।”

वहीं, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े हालिया दावों पर भी जवाब देगी। सूत्रों के अनुसार, यह दावा अमेरिकी मीडिया में सामने आया है कि भारत ने इस ऑपरेशन में अमेरिकी सहयोग की बात को छुपाया है।

सत्र के पहले दिन ही माहौल काफी गरम नजर आ रहा है। विपक्ष ने भी संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। कई विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिकी संबंधों को लेकर संयुक्त रणनीति बनाने की बात कही है।

संसद में बहुत कम दिखाई देते हैं पीएम मोदीः रमेश

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी संसद में बहुत, बहुत, बहुत कम दिखाई देते हैं। वह साल में केवल एक बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हैं लेकिन इस बार जब पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़े मुद्दे संसद में चर्चा के लिए आएंगे तो उन्हें देश के प्रति अपनी जवाबदेही जरूर निभानी चाहिए।’

जयराम रमेश ने पीएम मोदी के ब्रिटेन और मालदीव के प्रस्तावित दौरों पर निशाना साधते हुए कहा, ’48 घंटे बाद यह सुपर प्रीमियम फ्रीक्वेंट फ्लायर प्रधानमंत्री एक और विदेशी दौरे पर निकल पड़ेंगे. मणिपुर की जनता के पास निराश होने की एक और वजह होगी।’

Related articles

Happy Independence Day 2025: तिरंगा हमारी शान है, अपनों को भेजें देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश

Happy Independence Day 2025 Wishes: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का होता है....

Janmashtami 2025: इस बार जन्माष्टमी पर नहीं रहेगा रोहिणी नक्षत्र, जानें पूजा का सही मुहूर्त और विधि

कृष्ण जन्माष्टमी 2025 को लेकर भक्तों में उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार का पर्व थोड़ा खास...

War 2 Review: ऋतिक-जूनियर NTR की हाई-ऑक्टेन टक्कर भी नहीं बचा पाई बासी कहानी, YRF की बिग बजट फिल्म रही फीकी

यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में ऋतिक...

BIHAR SIR मामला: सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश –हटाए गए 65 लाख वोटरों की लिस्ट करें सार्वजनिक

बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अहम टिप्पणी की।...