Homeन्यूज़पाक आर्मी चीफ का भारत पर हमला: कश्मीर को लेकर फिर दोहराई पुरानी रट

पाक आर्मी चीफ का भारत पर हमला: कश्मीर को लेकर फिर दोहराई पुरानी रट

Date:

Share post:

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ओवरसीज पाकिस्तानियों को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दिया, जिससे भारत-पाक संबंधों में वैचारिक टकराव और गहरा सकता है। लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, “हम हिन्दुओं से पूरी तरह अलग हैं। पाकिस्तान की नींव कलमे (इस्लामी घोषणापत्र) पर रखी गई थी। यही हमारी पहचान है और यही हमारी ताकत।”

इसके साथ ही, आसिम मुनीर ने आगे कहा-हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हर एंगल में हिंदुओं से अलग है, हमारा रिवाज, हमारा धर्म, हमारी सोच सब इनसे अलग है। हम दो राष्ट्र हैं, एक नहीं। हमने इस देश के लिए बहुत बलिदान दिए है, हमें पता है कि इस देश को बनाने में कितने संघर्षों का सामना करना पड़ा है।

मुनीर ने अपने भाषण में आगे कहा है कि, दुनिया में केवल दो रियासतें अल्लाह ने कलमे की बुनियाद पर बनाई हैं, एक मदीना और दूसरा पाकिस्तान। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने 1300 साल के बाद पाकिस्तान बनाया है। अपने भाषण के आखिर में मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की शिरगर्द नस बताया और गाजा में इजरायल की कार्रवाई की आलोचना करते हुए फलस्तीनियों के प्रति समर्थन जताया।

‘हम जल्द ही आंतकवादियों की कमर तोड़ देंगे’

उन्होंने आगे भारत के खिलाफ विद्रोह जताते हुए कहा कि, क्या पाकिस्तान के दुश्मन ये सोचते हैं कि सिर्फ 1500 आतंकवादी देश की किस्मत बदल देंगे, हम जल्द ही आंतकवादियों की कमर तोड़ देंगे। असीम मुनीर ने आगे भावुक अंदाज में कहा कि, ‘मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों मेहरबानी करके पाकिस्तान की इस कहानी को कभी मत भूलना। इसे अपनी आने वाली पीढ़ियों को जरूर बताना। जिससे वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें। यह कभी कमजोर न हो, चाहें यह तीसरी पीढ़ी हो, चौथी पीढ़ी हो या फिर पांचवीं पीढ़ी।

कश्मीर को लेकर भारत पर बोला हमला

जनरल मुनीर ने कश्मीर को लेकर भी भारत पर हमला बोला। उन्होंने कहा-पाकिस्तान कभी भी कश्मीर को अलग नहीं कर सकता। कोई भी ताकत कश्मीर को पाकिस्तान से अलग नहीं कर पाएगी।

Related articles

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड से खरीद रहे हैं सोना? पेमेंट से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी...

त्योहारी सीजन हो या निवेश का इरादा, सोने की खरीदारी भारत में हमेशा से खास रही है। कई...

TejPratap Statement: प्रेम किया तो गलत क्या किया, तेज प्रताप यादव बोले- कोई दिल से थोड़ी निकाल देगा, अनुष्का यादव मामले पर दिया बड़ा...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार...

Travel Therapy: ब्रेकअप से टूटा है दिल? भारत की इन जगहों पर घूमिए, रातभर नाचिए और मन को दीजिए सुकून

ब्रेकअप के बाद अगर दिल भारी हो गया है और ज़िंदगी बेरंग सी लगने लगी है, तो घबराने...

Dhoni Trademark: अब कोई और नहीं कहलाएगा ‘कैप्टन कूल’, महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रेडमार्क कराया अपना आइकॉनिक टाइटल

भारतीय क्रिकेट के सबसे शांत और समझदार कप्तान के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने अब अपने...