Homeन्यूज़India Strikes Back: PAK की नापाक हरकत पर भारत का तगड़ा प्रहार: कराची से लाहौर तक छाया धुआं

India Strikes Back: PAK की नापाक हरकत पर भारत का तगड़ा प्रहार: कराची से लाहौर तक छाया धुआं

Date:

Share post:

एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों से भारत की सीमाओं पर अशांति फैलाने की कोशिश की, लेकिन इस बार भारत ने न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि ऐसा करारा प्रहार किया कि कराची से लाहौर तक धुआं-धुआं हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार से भारतीय सैन्य चौकियों पर घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी। लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियों और सुरक्षाबलों की सजगता के चलते यह साजिश नाकाम हो गई।

LOC पर जवाब नहीं, एक्शन मिला

भारत की सेना ने एलओसी के पास जवाबी कार्रवाई में दुश्मन के कई लॉन्चपैड्स और ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी इलाके में धुएं के बादल छा गए। कराची, लाहौर और सियालकोट जैसे इलाकों में हड़कंप मच गयासेना सूत्रों ने बताया कि यह एक सर्जिकल स्ट्राइक जैसा जवाब था जो पूरी तरह लक्षित और रणनीतिक था।

पाकिस्तान की साजिश फिर बेनकाब

इस हमले के पीछे पाकिस्तान की आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने की योजना थी। ड्रोन की मदद से हथियार पहुंचाना, घुसपैठ कराना और भारत के संवेदनशील क्षेत्रों में हिंसा फैलाने की कोशिश करना – ये सब उसकी रणनीति का हिस्सा थे। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान के इस रवैये की निंदा करते हुए ठोस सबूत पेश करने की तैयारी कर ली है।

भारत का साफ संदेश: “नई भारत की नीति हमला हुआ, तो जवाब दुगुना होगा”

प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब पहले वार नहीं करता, लेकिन सहन भी नहीं करता। पाकिस्तान को यह एक और सबक मिला है कि नए भारत से टकराना आसान नहीं

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन...