गौतमबुद्ध नगर जिले में एक परमिट व्यवस्था बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने इसके लिए शासन को पत्र लिखकर मांग भी की है। विभाग का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन के रूप में ऑटो जिले में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसे में जिले में इनपर से परमिट की बाध्यता को खत्म करना सही रहेगा जिससे कि हर ऑटो की पहुंच जिले के हर कोने तक हो सके। हालांकि इससे व्यवस्था न बिगड़े इसका ख्याल भी रखा जाएगा। इसके लिए भी योजना तैयार की जाएगी, लेकिन फिलहाल दिल्ली की तर्ज पर एक जिला एक परमिट व्यवस्था लागू करने की कवायद शुरू की जा रही है।
नोएडा के हजारों ऑटो चालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जिले में जल्द ही परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। परिवहन विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा है जिसके तहत ‘एक जिला, एक परमिट’ (One District One Permit) नीति लागू की जाएगी। इस फैसले से करीब 25,000 ऑटो चालकों को सीधी राहत मिलेगी।
फिलहाल चालकों को 16-16 किलोमीटर के रूट की बाध्यता के तहत काम करना पड़ता है, जिससे उन्हें ना सिर्फ यात्रियों की कमी का सामना करना पड़ता है, बल्कि कई बार उन्हें जुर्माने और परमिट उल्लंघन की कार्रवाई से भी गुजरना पड़ता है। नई नीति के लागू होने से अब ड्राइवर पूरे नोएडा जिले में कहीं भी स्वतंत्र रूप से ऑटो चला सकेंगे।
परिवहन विभाग की पहल:
परिवहन विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से न सिर्फ चालकों को राहत मिलेगी, बल्कि सवारी ढोने की प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी हो सकेगी। वहीं अधिकारियों का मानना है कि इससे काली सवारी, अवैध परमिट और जबरन वसूली जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगेगा।
अब क्या होगा अगला कदम?
शासन से अनुमति मिलते ही यह व्यवस्था जिले में लागू कर दी जाएगी। सूत्रों का दावा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ही इसे लागू कर दिया जाएगा।