Homeन्यूज़देशस कैंपस से भारतीय टैलेंट में दुनिया का विश्वास बढ़ेगा', बोइंग सेंटर का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी

स कैंपस से भारतीय टैलेंट में दुनिया का विश्वास बढ़ेगा’, बोइंग सेंटर का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी

Date:

Share post:

बोइंग के टेक सेंटर (Boeing India Engineering & Technology Center (BIETC)) के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ‘बेंगलूरू उम्मीदों को अविष्कार और उपलब्धियों से जोड़ने वाला शहर है। बेंगलूरू भारत की तकनीकी क्षमताओं को वैश्विक आपूर्ति से जोड़ता है। यह बोइंग का नया कैंपस बेंगलूरू की पहचान को और मजबूत करेगा। यह अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा सेंटर होगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस कैंपस से दुनिया का भारत के टैलेंट में विश्वास मजबूत होगा। एक दिन भारत ही भविष्य ही विमान का डिजाइन इसी सेंटर में बनाएगा। चाहे फाइटर पायलट हों या सिविल एविएशन, आज भारत महिला पायलट के मामले में लीड कर रहा है। आज भारत के पायलट में से 15 प्रतिशत महिला पायलट्स हैं, ये ग्लोबल एवरेज से तीन गुना ज्यादा है।’

सीएम सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक की एक और उपलब्धि
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बोइंग के इस सेंटर के उद्घाटन के साथ ही कर्नाटक की उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। कर्नाटक भारत में तकनीकी विकास का अगुआ रहा है। साथ ही यह राज्य दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तकनीकी क्लस्टर है। भारत में इनोवेशन इंडेक्स में यह पहले स्थान पर है और सभी राज्यों में सबसे ज्यादा निर्यात कर्नाटक ही करता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलूरू में अमेरिकी विमान निर्माण कंपनी ‘बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर’ का उद्घाटन किया। इस दौरान कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और बोइंग के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related articles

श्रीनगर-कटरा वंदे भारत: जानें क्या है बुकिंग का तरीका और डिटेल्स

Srinagar Katra Vande Bharat Booking:  वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक है....

जाने अप्रैल में घूमने के लिए भारत की 5 बेस्ट जगह

घूमना आखिरकार किसे पसंद नही है। अगर आप अप्रैल के महीने में भारत के किसी जगह घूमने का...

डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल: आर्थिक जगत में हलचल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज रुपया अपने शुरुआती नुकसान से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22...

SRH vs KKR: ईडन गार्डन्स में कोलकाता के सामने सनराइजर्स की चुनौती

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।...