Homeन्यूज़Israel‑Iran Conflict LIVE: मिशन रेस्क्यू शुरू, युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीयों का पहला जत्था आर्मेनिया बॉर्डर पार कर निकला!

Israel‑Iran Conflict LIVE: मिशन रेस्क्यू शुरू, युद्धग्रस्त ईरान से 110 भारतीयों का पहला जत्था आर्मेनिया बॉर्डर पार कर निकला!

Date:

Share post:

Israel-Iran Conflict LIVE Updates: इजराइल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran Tensions) मंगलवार को अपने पांचवे दिन में दाखिल हो गया है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को दोनों देशों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी। इसी बीच भारत ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए मिशन रेस्क्यू शुरू कर दिया है। अभीतक 110 भारतीयों का पहला जत्था ईरान से आर्मीनिया पहुंच गया है, जहां से इन सभी लोगों को भारत वापस लाया जाएगा। इसके अलावा भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

  • पहला जत्था निकल चुका है: लगभग 110 भारतीय नागरिक, जिनमें से 100 छात्र बताए जा रहे हैं, ने सोमवार शाम उर्मिया (उत्तरी‑पश्चिमी ईरान) से निकलकर आर्मेनिया के बॉर्डर पर प्रवेश कर लिया
  • कनाडा सहित वैश्विक स्तर पर चल रही कूटनीतिक पहल: भारत इस आप्रवासन के लिए आर्मेनिया व संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से मार्ग की सहमति लेकर सक्रिय बातचीत में है ।
  • ईरान की सार्वजनिक घोषणा: ईरानी सरकार ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, लेकिन भारतीयों के लिए सीमाओं को सुरक्षित निकासी के लिए खोलने की अनुमति दी गई है ।
  • एम्बेसी की सक्रिय निगरानी: तहरान स्थित भारतीय एम्बेसी ने 15 जून से शुरुआत में जानकारी जारी कर अपने नागरिकों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि वे हर समय संपर्क में हैं और सभी कार्यक्रमों में लगातार अपडेट जारी कर रहे हैं ।
  • भावी कार्रवाई: विदेश मंत्रालय और राजनयिक मिशन कूटनीतिक और लॉजिस्टिक तैयारियों को नियमित रूप से मॉनिटर कर रहे हैं, और यह प्रक्रिया जल्दी आगे बढ़ेगी जिससे बाकी नागरिकों को भी सुरक्षित निकाला जा सके।

हाइलाइट्स –

  1. Israel‑Iran युद्ध की बढ़ती स्थिति को देखते हुए, भारत ने तत्काल विस्तृत बचाव कार्य शुरू किया।
  2. पहला जत्था—लगभग 110 नागरिक—उर्मिया से निकलकर आर्मेनिया सीमा पर सुरक्षित पहुंच चुका है।
  3. सरकार आर्मेनिया व UAE के साथ सहयोगपूर्वक अगली निकासी कर रही है।
  4. ये कदम हमारी सरकार की विदेश में फंसे नागरिकों की सुरक्षा में तत्परता को दर्शाता है।

Related articles

भारत के सबसे महंगे होटल: एक रात का किराया सुन उड़ जाएंगे होश, इतने में खरीद सकते हैं सोना-आईफोन

भारत में आपने कई होटल देखे होंगे और उनमें कई बार रुके भी होंगे, लेकिन कभी आपने महंगे...

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ’—पति की ज़िद से तंग आकर महिला ने दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबाद के एक महिला थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने...

Weight Loss Tips: वेट लॉस करने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें, जर्नी होगी आसान और असरदार

वजन कम करने की चाहत आजकल हर किसी की होती है. इसके लिए लोग डाइटिंग, जिम और तरह-तरह...

सौंफ चबाना या सौंफ का पानी पीना: कौन सा है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका

गर्मियों में सौंफ का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन C, आयरन, पोटैशियम...