Homeन्यूज़हापुड़ में सियासी भूचाल! मायावती की भतीजी का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए आखिर पूरा सच क्या है?

हापुड़ में सियासी भूचाल! मायावती की भतीजी का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए आखिर पूरा सच क्या है?

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका की चैयरमेन पुष्प देवी समेत 7 लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. कोर्ट के आदेश के बाद हापुड़ कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा पर केस दर्ज किया गया है. मायावती की भतीजी एलिस ने 50 लाख दहेज और एक फ्लैट मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही पति विशाल को नपुंसक बताया है.

FIR के मुताबिक पीड़िता एलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी विशाल पुत्र श्रीपाल से नई दिल्ली के होटल हयात में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी और मौसा ससुर अखिलेश ने दहेज की मांग शुरू कर दी. पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपए की की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मायावती बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता है और उनके पास बहुत पैसे हैं. इसलिए एक फ्लैट और 50 लाख रूपए की व्यवस्था कर दो. मना करने पर पीड़िता के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

पति को बताया नपुंसक
इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उकसा पति बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेता है, जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों को थी, लेकिन उसे नहीं बताया गया. एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेने की वजह से वह नपुंसक हो गया था. जिसकी वजह से वह अब अलग रहता है. जिस कारण पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो चुका है. इसके अलावा भी FIR में ससुराल वालों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

Related articles

Smart TV To Computer: अब TV बनेगा कंप्यूटर! सिर्फ ₹599 में Jio लाया JioPC, मिलेगा वर्चुअल डेस्कटॉप का कमाल

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर कुछ नया और डिजिटल इंडिया की दिशा में कुछ...

Spiritual Facts: जाने सावन के महीने में क्यों नहीं कटवाते बाल? क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

सावन का महीना हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह...

Theft Incident: सलमान खान की गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी, चोरों ने की तोड़फोड़ और सामान गायब

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के फाम हाउस से जुड़ी एक हैरान कर देने...

Bike Launch 2025: सिर्फ ₹1.99 लाख में लॉन्च हुई Keeway RR300! दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस से मचाया धमाल।

 Keeway मोटो ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर स्पोर्टबाइक RR300 का अडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने...