Homeन्यूज़हापुड़ में सियासी भूचाल! मायावती की भतीजी का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए आखिर पूरा सच क्या है?

हापुड़ में सियासी भूचाल! मायावती की भतीजी का चौंकाने वाला खुलासा, जानिए आखिर पूरा सच क्या है?

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपनी सास और हापुड़ नगर पालिका की चैयरमेन पुष्प देवी समेत 7 लोगों पर दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है. कोर्ट के आदेश के बाद हापुड़ कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी, ननद और मौसा पर केस दर्ज किया गया है. मायावती की भतीजी एलिस ने 50 लाख दहेज और एक फ्लैट मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही पति विशाल को नपुंसक बताया है.

FIR के मुताबिक पीड़िता एलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी विशाल पुत्र श्रीपाल से नई दिल्ली के होटल हयात में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी और मौसा ससुर अखिलेश ने दहेज की मांग शुरू कर दी. पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपए की की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि मायावती बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता है और उनके पास बहुत पैसे हैं. इसलिए एक फ्लैट और 50 लाख रूपए की व्यवस्था कर दो. मना करने पर पीड़िता के साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

पति को बताया नपुंसक
इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उकसा पति बॉडी बिल्डिंग के लिए एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेता है, जिसकी जानकारी उसके परिवार वालों को थी, लेकिन उसे नहीं बताया गया. एस्ट्रॉयड का इंजेक्शन लेने की वजह से वह नपुंसक हो गया था. जिसकी वजह से वह अब अलग रहता है. जिस कारण पीड़िता का वैवाहिक जीवन बर्बाद हो चुका है. इसके अलावा भी FIR में ससुराल वालों के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं.

Related articles

Share Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल! TCS के कमजोर रिजल्ट ने गिराया सेंसेक्स, 500 अंक से ज्यादा की गिरावट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ ही...

Shiv Bhakti Song: सावन की शुरुआत पर रिलीज हुआ ‘रुद्र-शक्ति’ का दूसरा गाना, शिव भक्ति में डूबे दिखे अक्षरा सिंह-विक्रांत सिंह राजपूत।

सावन 2025 की पावन शुरुआत के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खास तोहफा सामने...

Qatar Tourism: कतर घूमने जा रहे हैं? ये 8 जगहें जरूर देखें–यहां परंपरा भी है और फ्यूचर भी

कतर (Qatar), खाड़ी देशों में एक तेजी से उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। FIFA World Cup...

Electric SUV India: भारत में दस्तक देने को तैयार वोल्वो EX30, कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV – जानें रेंज और फीचर्स

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है।...