Homeन्यूज़Maharashtra Politics: 'मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ’, निरहुआ का बयान बना सियासी मुद्दा

Maharashtra Politics: ‘मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ’, निरहुआ का बयान बना सियासी मुद्दा

Date:

Share post:

महाराष्ट्र में आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। हाल ही में महाराष्ट्र में इन दनों मराठी भाषा को लेकर खूब हो विवाद हो रहा है. दरअसल 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने सारे गिले शिकवे भुलाकर मेल-मिलाप कर लिया है. जिसके बाद राज्य में सिर्फ मराठी बोलने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एमएनएस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर खूब ड्रामा कर रहे हैं और राज्य में हिंदी और अन्य भाषा के बोलने पर मनाही की जा रही है.

ऐसे में इस विवाद में अब भोजपुरी एक्टर-सिंगर और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ की भी एंट्री हो गई है। दरअसल निरहुआ अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मराठी भाषा और क्षेत्रीय पहचान को लेकर चल रही बहस के बीच निरहुआ ने खुलकर कहा, “मैं मराठी नहीं बोलता, और अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाए।”

उनके इस बयान ने महाराष्ट्र की सियासत और सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। मराठी अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर अक्सर राजनीति गरम रहती है, और ऐसे में निरहुआ का यह तीखा बयान क्षेत्रीय संगठनों को नागवार गुज़रा है।

कुछ मराठी संगठनों और नेताओं ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र की संस्कृति और भाषा का सम्मान हर किसी को करना चाहिए, खासकर उन लोगों को जो यहां राजनीति और व्यवसाय कर रहे हैं। वहीं, निरहुआ समर्थकों का कहना है कि ये बयान किसी खास वर्ग की ओर से हो रहे बहिष्कार के प्रयासों के जवाब में दिया गया है।

भले ही यह मामला व्यक्तिगत बयान का हो, लेकिन क्षेत्रीय पहचान की बहस में यह एक नया मोड़ लेकर आया है।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...