दुनिया के हर कोने में हैरान करने वाली चीजें होती हुई सुनाई देती हैं। जब हमको उनके बारे में पता चलता है, तो लगता है कि हम जहां हैं और जैसे रह रहे हैं वो सबसे बेहतरीन है। आज हम आपको दुनिया के एक देश के ऐसे नियम के बारे में बताएंगे जो कि वहां की फीमेल स्टूडेंट्स पर लागू किया जाता है। चलिए इसके बारे में जानें।

दुनिया भर के देशों में अलग-अलग सांस्कृतिक और सामाजिक नियम देखने को मिलते हैं, लेकिन जापान में लड़कियों के लिए लागू एक अनोखा और विवादास्पद नियम इन दिनों चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान के कई स्कूलों में छात्राओं को पोनीटेल (चोटी/जुड़ा) बनाने की अनुमति नहीं है।

महिलाओं में अपने बालों के प्रति बहुत प्यार होता है, लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर महिलाओं के चोटी बांधने पर ही प्रतिबंध है. कहते हैं कि वहां पर ऐसा करने से पुरुषों में यौन उत्तेजना होती है.

इसके अलावा वहां पर मोजों की लंबाई से लेकर अंडरवियर के रंग तक के लिए भी नियम तय किए गए हैं. स्कूलों में लड़कियों को सफेद अंडरवियर पहनने की इजाजत है.

कहा जाता है कि ऐसा इसलिए है, ताकि वो उनकी ड्रेस से मैच करे और कलर दिखाई न दे. वहीं चोटी रखने को लेकर जापान में नियम है फीमेल स्टूडेंट्स को चोटी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे उनकी गर्दन का पिछला हिस्सा खुला रहता है. गर्दन का पिछला हिस्सा खुला रहने से पुरुष यौन उत्तेजना महसूस करते हैं. जापान के स्कूलों में लड़कियां चोटी के अलावा अपने बालों पर कलर भी नहीं करा सकती हैं.

लड़कियों के बालों का जो भी रंग है, वैसा ही रखे जाने का नियम तय है. या तो सिर्फ काला रंग कराए जाने की अनुमति है. वहीं जापान में साल 2020 में चोटी न बनाने के नियम पर फुकुओका के स्कूलों में इसको लेकर सर्वे भी किया गया था.