Homeन्यूज़Israel-Iran War LIVE: सीजफायर पर इजरायल की सहमति लेकिन ईरान का पलटवार जारी, खामनेई बोले- "किसी के आगे नहीं...

Israel-Iran War LIVE: सीजफायर पर इजरायल की सहमति लेकिन ईरान का पलटवार जारी, खामनेई बोले- “किसी के आगे नहीं झुकेंगे”

Date:

Share post:

ईरान और इजरायल के बीच लगातार 12 दिनों तक चले संघर्ष के बाद अमेरिका और कतर की मध्यस्थता से सीजफायर हो चुका है. सीजफायर के ऐलान से ठीक पहले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला ख़ामेनेई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया और लिखा कि हमने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हम किसी भी परिस्थिति में किसी से कोई उत्पीड़न स्वीकार नहीं करेंगे और हम किसी के आगे नहीं झुकेंगे. ये ईरानी राष्ट्र का तर्क है।

एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ ईरान ने मंगलवार (24 जून 2025) को इजरायल पर फिर से बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी हैं। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने बताया है कि मंगलवार सुबह ईरान से इजरायल पर दो बार में छह मिसाइलें दागी हैं. पहले हमले में दो मिसाइलें शामिल थीं, जबकि दूसरे हमले में चार मिसाइलें थीं. दूसरे हमले में बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट ब्लॉक को निशाना बनाया गया है. ईरान की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए जाने के बाद उत्तर, मध्य और दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में सायरन बजने लगे।

इजरायल ने जहां सीजफायर पर औपचारिक सहमति जताई, वहीं ईरान की ओर से एक के बाद एक हमले जारी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजफायर की घोषणा के एक घंटे के अंदर ईरानी बलों ने कई बार मिसाइल अटैक किए। इससे पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है।

ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने सीजफायर से ठीक पहले एक कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “ईरान किसी के आगे नहीं झुकेगा और उत्पीड़न को स्वीकार नहीं करेगा।” खामनेई ने यह भी साफ कर दिया कि ईरान अपनी रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

इस पूरे घटनाक्रम पर अमेरिका समेत दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने भी संयम बरतने की अपील की है, लेकिन जमीनी हकीकत में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। विशेषज्ञों के अनुसार, यह टकराव एक बार फिर पश्चिम एशिया में बड़े संघर्ष को जन्म दे सकता है, जिसकी वैश्विक असर से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related articles

‘भारत आइए और दुनिया के लिए बनाइए…’ जापान में पीएम मोदी ने दिया ‘मेक इन इंडिया’ का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां टोक्यो में उनका भव्य स्वागत किया गया।...

प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन, दरभंगा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार...

बिहार में घुसे पाकिस्तान के 3 आतंकी, हाई अलर्ट जारी; कई बड़े नेताओं का हुआ दौरा

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खबर है कि पाकिस्तान...

Smart Phone Ban: क्लासरूम में फोन ले जाने पर लगा बैन, मार्च 2026 से लागू होगा नया नियम

दक्षिण कोरिया ने शिक्षा व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने...