Homeन्यूज़Jio-Airtel Outage: देशभर में इंटरनेट 'गायब', Jio-Airtel यूजर्स हैरान, क्या होने वाला है कोई बड़ा साइबर अटैक?

Jio-Airtel Outage: देशभर में इंटरनेट ‘गायब’, Jio-Airtel यूजर्स हैरान, क्या होने वाला है कोई बड़ा साइबर अटैक?

Date:

Share post:

20 मई 2025 आज मंगलवार दोपहर से ही दिल्ली-नोएडा के कई हिस्सों में जियो और एयरटेल की सर्विस कुछ स्लो होती दिख रही है। जबकि कई यूजर्स को कॉल करने में भी दिक्कत आ रही है। एयरटेल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी सर्विस में रुकावट की शिकायत की है और अपनी समस्याओं को X पर उजागर किया है। डाउनटाइम ट्रैकिंग वेबसाइट पर भी लगातार यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं।

देश के कई हिस्सों में जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) यूजर्स को इंटरनेट सेवा में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए बताया कि उनके मोबाइल में नेटवर्क तो दिख रहा है, लेकिन इंटरनेट चल नहीं रहा है। इस आउटेज के कारण ऑफिस वर्क, ऑनलाइन क्लासेस, डिजिटल पेमेंट्स और वीडियो कॉल्स जैसी तमाम जरूरी सेवाएं बाधित हो गईं।

क्या है कारण?
अब तक जियो या एयरटेल की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह आउटेज तकनीकी खराबी या फिर सर्वर डाउन होने के कारण हुआ हो सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स इसे संभावित साइबर अटैक से भी जोड़कर देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स #JioDown और #AirtelDown ट्रेंड कर रहे हैं। कई यूजर्स ने मजाकिया मीम्स भी पोस्ट किए हैं, वहीं कुछ लोग नाराजगी जताते दिखे।

सरकार की नजर?
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सूत्रों ने बताया कि मामले की निगरानी की जा रही है। यदि यह साइबर अटैक हुआ, तो सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया जाएगा।

कब तक बहाल होंगी सेवाएं?
टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, नेटवर्क की बहाली में कुछ घंटे से लेकर पूरा दिन भी लग सकता है।

Related articles

Dubai Travel Tips: दुबई जाने वाली लड़कियां रखें ध्यान! इन कपड़ों से UAE में हो सकती है मुसीबत

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा मौजूद है। जिसे देखने के लिए दुनियाभर से टूरिस्ट...

England Vs India: मुंबई इंडियंस के मालिक को तो मैं मना लेता– बुमराह को लेकर BCCI पर भड़के दिलीप वेंगसरकर

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस को लेकर तेंदुलकर एंडरसन सीरीज के दौरान चर्चा में बने रहे....

मुंबई में eSIM फ्रॉड से 4 लाख रुपये गायब, साइबर ठगों ने मिनटों में साफ किया बैंक खाता

eSIM फ्रॉड का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से...

Mid Size SUV: हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 मिड-साइज SUV, लॉन्च डेट हुई कंफर्म।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई क्रेटा लंबे समय से मिड-साइज SUV सेगमेंट की बादशाह बनी हुई है, लेकिन...