Homeन्यूज़Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

Date:

Share post:

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, व्रत रखती हैं और भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं। तीज से एक दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और एक-दूसरे के साथ झूला झूलती हैं, गीत गाती हैं और त्योहार का पूरा आनंद लेती हैं।

ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज पर कुछ नया और आकर्षक ट्राय करना चाहती हैं, तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। चाहे आप सिंपल डिज़ाइन चाहें या फुल-हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी, इस तीज पर सजने-संवरने का मजा दोगुना हो जाएगा।

हरियाली तीज के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें फूल, पत्तियां और जाली का डिजाइन डाला गया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. अगर आपको सिंपल और सोबर मेहंदी लगानी है, तो आप इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं।

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत सुंदर और यूनिक लग रहा है. इसमें कमल का फूल और जाली में बहुत ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी सबसे यूनिक लगे, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

अगर आपको एकदम सिंपल मेहंदी लगानी है, तो इस डिजाइन को अपने फोन में सेव कर सकती हैं. इसे घर पर बनाना भी काफी आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इसमें गोला बनाकर आसपास पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही क्लासिक लग रहा है।

नई नवेली दुल्हन या फिर अगर आपको भरे हाथ मेहंदी लगाना पसंद है, तो आपके लिए यह डिजाइन एकदम बेस्ट रहेगा। इसमें बहुत से डिजाइन का बारीकी से डाला गया है, जो बहुत ही सुंदर लग रहा है। शादी या फिर खास मौके के लिए मेहंदी का ये डिजाइन भी बेस्ट रहेगा।

मेहंदी का ये डिजाइन कुछ यूनिक और सुंदर लग रहा है. आप भी हरियाली तीज पर इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। घर पर इस तरह का डिजाइन लगाना भी आसान रहेगा. इसके डिजाइन में आप अपने मुताबिक थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं।

Related articles

Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, CM उत्तरकाशी पहुंचे, वायुसेना से मदद मांगी

उत्तराखंड में आज बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया...

RBI Monetary Policy: RBI ने दिया आम लोगों को झटका, नहीं कम की आपकी EMI

जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अगस्त...

Raksha Bandhan 2025: फेस्टिव लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, राखी पर ऐसे लगें सबसे खास

रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को राखी...

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो...