Homeन्यूज़Covid19 Update: गाजियाबाद में कोविड-19 के नए मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Covid19 Update: गाजियाबाद में कोविड-19 के नए मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Date:

Share post:

गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। हाल ही में, जिले में चार लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक 18 वर्षीय युवती को बुखार और खांसी के लक्षणों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन मामलों के बाद निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना आवश्यक है।

गाजियाबाद और नोएडा के बाद अब जालौन निवासी भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि जालौन का मरीज एम्स दिल्ली में पॉजीटिव मिला है। अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि वह सप्ताहभर में कहां- कहां की यात्रा कर चुका है। इधर प्रदेश में कोविड की जांच, उपचार सहित हर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग तैयार है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरियंट सर्दी जुखाम की तरह ही है और मरीज अपने आप ठीक हो रहे हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है

केरल, गुजरात एवं कर्नाटक के बाद दो दिन पहले गाजियाबाद में चार मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। उनमें सर्दी जुखाम के लक्षण थे। उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एक मरीज नोएडा में पाया गया, जो बेंगलुरु से लौटा था। शनिवार को जालौन निवासी मरीज एम्स में उपचार के लिए गया था, जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है। अब उसकी यात्रा इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न प्रदेशों और उत्तर प्रदेश में मिलने वाले मरीजों में सर्दी जुखाम जैसे ही लक्षण हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से मौसम बदलने के बाद फ्लू होता है और तीन से पांच दिन में आसाम मिल जाता है। उसी तरह से इसमें भी आराम मिल जाएगा। यदि किसी मरीज को ज्यादा समस्या होती है तो उसकी जांच और उपचार के लिए अस्पतालों में पुख्ता व्यवस्था की गई है।

Related articles

Monsoon Snacks: मॉनसून में बनाएं ये झटपट चटपटे पकवान, स्वाद के साथ मौसम को करें एंजॉय

बारिश की रिमझिम बूंदों के बीच गर्मागर्म चाय के साथ कुछ चटपटे और स्वादिष्ट पकवान मिल जाएं तो...

Lack of sleep and mental health: नींद की कमी बन सकती है मानसिक बीमारी की वजह, जानिए कैसे रखें दिमाग को हेल्दी।

क्या आप भी रातभर करवटें बदलते हैं? क्या आपकी नींद बार-बार टूटती है या पूरी नहीं हो पाती?...

New Phone Launch: Infinix Hot 60 5G+ में होगा स्मार्ट AI बटन, 11 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च

Infinix भारत में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Infinix Hot 60...

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें...