Homeन्यूज़Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

Date:

Share post:

एक परफेक्ट फिगर और स्लीम बॉडी किसे नहीं पसंद होती है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं को वो हर कपड़ो में अच्छी और पतली दिखें, लेकिन कई बार महिलाएं खुद को स्टाइल करते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता। वहीं, कुछ कपड़े उनके बॉडी शेप को खराब दिखाते है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने लिए कपड़े चुनते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखें।

शॉपिंग करते हुए सिर्फ कपड़े का डिजाइन या कलर ही देखना काफी नहीं होता है। वो आपकी बॉडी टाइप पर कैसा दिखेगा ये ध्यान में रखना भी जरूरी है. साथ ही आप उसे किस तरह स्टाइल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे खुद को स्टाइल कर के आप किसी भी आउटफिट में स्लीम दिख सकती हैं।

बॉडी टाइप को समझें – हर स्टाइल हर बॉडी पर अच्छा नहीं लगता। अपने शरीर के शेप (पियर, ऐपल, ऑवर्टग्लास आदि) को समझें और उसी के अनुसार कपड़े चुनें।

सही फिटिंग का चुनाव करें – बहुत टाइट या बहुत लूज़ कपड़े आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकते हैं। परफेक्ट फिट आपके लुक को तुरंत एलिगेंट बना देता है।

डार्क कलर्स का कमाल – अगर आप स्लिम दिखना चाहती हैं तो डार्क रंग जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू या डीप ग्रीन ट्राई करें। ये रंग बॉडी को शेप में दिखाते हैं।

वर्टिकल प्रिंट्स और हाई वेस्ट – लंबी दिखने के लिए वर्टिकल प्रिंट्स और हाई वेस्ट बॉटम्स बेहद फायदेमंद हैं। ये आपके शरीर को लंबा और पतला दिखाते हैं।

शेपवियर का करे इस्तेमाल- अगर आप अपना फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं या पतली दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले एक अच्छे से शेप वियर में इंवेस्ट करें. शेपवियर किसी भी बॉडी टाइप को एक अलग ही लुक देता है. अगर आप बॉडीकोन ड्रेस पहन रही हैं तो शेपवियर का इस्तेमाल जरूर करें. वहीं, साड़ी से लेकर अनारकली सूट के नीचे भी आप शेप वियर पहन कर स्लीम लुक पा सकती हैं.

इन सिंपल लेकिन असरदार फैशन टिप्स को अपनाकर आप हर आउटफिट में स्मार्ट और स्लिम लुक पा सकती हैं।

Related articles

Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, CM उत्तरकाशी पहुंचे, वायुसेना से मदद मांगी

उत्तराखंड में आज बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया...

RBI Monetary Policy: RBI ने दिया आम लोगों को झटका, नहीं कम की आपकी EMI

जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अगस्त...

Raksha Bandhan 2025: फेस्टिव लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, राखी पर ऐसे लगें सबसे खास

रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को राखी...

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो...