अगर आप एयरपोर्ट पर शॉपिंग करते हैं, तो आपको यह जरूर महसूस हुआ होगा कि खाने-पीने से लेकर गिफ्ट आइटम तक हर चीज़ महंगी होती है। लेकिन, शराब (Alcohol) की बोतलें यहां अपेक्षाकृत सस्ती मिलती हैं। इसकी मुख्य वजह है—ड्यूटी फ्री शॉप्स (Duty-Free Shops), जहां बिकने वाली शराब पर कोई टैक्स या कस्टम ड्यूटी नहीं लगती।
दरअसल, एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर पर बेची जाने वाली शराब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए होती है। ये उत्पाद देश के कर दायरे से बाहर माने जाते हैं, यानी इन पर न तो GST लगता है और न ही कस्टम ड्यूटी। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने और अन्य सामान की तुलना में शराब की बोतलें सस्ती मिलती हैं।
हालांकि, ड्यूटी फ्री शराब खरीदने की भी एक सीमा (Limit) तय होती है। आमतौर पर एक यात्री 2 लीटर तक ही शराब ड्यूटी फ्री ले जा सकता है। इस सीमा से अधिक शराब ले जाने पर टैक्स और पेनल्टी लग सकती है।
बताते चले कि, एयरपोर्ट पर महंगी कॉफी, खाने की चीज़े और गिफ्ट आइटम्स पर लगने वाला उच्च किराया और टैक्स उनकी कीमत बढ़ा देता है। जबकि ड्यूटी फ्री शराब टैक्स-फ्री होने के कारण अपेक्षाकृत किफायती होती है।