Homeन्यूज़Coldplay के कॉन्सर्ट में खुल गई CEO-HR की ‘सीक्रेट लव स्टोरी’, Kiss Cam ने कर दिया सब एक्सपोज!"

Coldplay के कॉन्सर्ट में खुल गई CEO-HR की ‘सीक्रेट लव स्टोरी’, Kiss Cam ने कर दिया सब एक्सपोज!”

Date:

Share post:

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना वैसे तो आम बात हो गई है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता है जब दुनिया के सामने धोखे का खुलासा हो जाए। ऐसा ही कुछ Astronomer CEO Andy Byron के साथ हुआ है, जिसकी वजह से वो दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल ,दो बच्चों के पिता अपनी ही कंपनी की HR हेड कैबोट के साथ कॉन्सर्ट एंजोए कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लड़की को बाहों में जकड़ा हुआ था। लेकिन तभी अचानक से कैमरा उनकी तरफ मुड़ता है और बड़ी स्क्रीन पर दोनों की हरकत लाइव दिखने लगती है। वायरल होने के बाद एंडी की बीवी के लिए यूजर्स अफसोस जता रहे हैं। इसके साथ ही एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया अब एलिमनी का तांडव होगा।

कैसे हुई पूरी घटना?

Coldplay के रोमांटिक गाने के दौरान स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर चल रहा “किस कैम” अचानक एंडी और क्रिस्टिन पर जा रुका। कैमरा उन पर कुछ सेकंड रुका और तभी दोनों ने एक-दूसरे को Kiss कर लिया। शुरुआत में दर्शकों ने इसे एक रोमांटिक पल माना, लेकिन कुछ समय बाद जब इनकी पहचान सामने आई कि दोनों एक ही कंपनी में CEO और HR हेड हैं, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का बाढ़ आ गया।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इंटरनेट यूजर्स ने इस घटना को “ऑफिस रोमांस का ओपनिंग सेरेमनी” कहकर ट्रोल किया।
कुछ वायरल मीम्स में ये कैप्शन दिखे:

  • “When HR forgets to HR”
  • “CEO का Appraisal अब HR करेगी, on stage!”
  • “Work From Concert?”

कंपनी की कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं

फिलहाल एस्ट्रोनॉमर कंपनी ने इस वायरल वीडियो या मीम्स पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह रिलेशनशिप ऑफिस पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो जांच हो सकती है।

उसके बाद से कहा जा रहा कि, दोनों का अफेयर चल रहा है। ये वीडियो बोस्टन में आयोजित हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का है। वही पति की वीडियों को देखने के बाद एंडी की पत्नी मेगन केरिगन बायरन की चिंता होने लगी है। एंडी और मेगन के दो बच्चे हैं। मेगन एक स्कूल में पढ़ाती हैं। लेकिन पति की कॉन्सर्ट के दौरान कंपनी के कर्मचारी के साथ नजदीकी वीडियो वायरल होने से उन्हें झटका जरुर लगा होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब लाइनकॉन्सर्ट में कैमरा उनकी तरफ घूमा तो दोनों काफी अनकंफर्टेबल हो गए थे।

आपको बता दें, एस्ट्रोनॉमर एक डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इसका काम बिजनेस और उनके डेटा को मेंनटेन करना है। इसक कंपनी की कीमत 1.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की आंकी जाती है। Astronomer CEO Andy Byron का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh ने पोस्ट किया है। इस पर 46000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अब होगा एलिमनी का तांडव।’ दूसरा लिखता है, ‘इससे सीख मिलती है कि, कॉन्सर्ट में कभी नहीं जाना चाहिए।’ तीसरा लिखता है, ‘तलाक के बाद बीवी को आधी प्रोपर्टी मिल जाएगी।’

Related articles

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...

AIIMS में पहली बार हुआ भ्रूण दान, जैन दंपति ने दिखाई ह‍िम्मत, इससे र‍िसर्च को मिलेगी नई दिशा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली बार भ्रूण दान का एक ऐतिहासिक मामला सामने आया...

इस विटामिन की कमी से होने लगती है घबराहट, धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला जाता है इंसान

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता एक आम समस्या बन गई है। आपने देखा होगा...

Apple iPhone 17 Event 2025 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें एप्पल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

एप्पल के सबसे बड़े वार्षिक इवेंट 'Awe Dropping' का इंतजार खत्म होने वाला है। iPhone 17 सीरीज लॉन्च...