Homeन्यूज़Bageshwar Dham Human Trafficking: बागेश्वर धाम से मानव तस्करी का आरोप, एंबुलेंस में जबरन बैठाई गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Bageshwar Dham Human Trafficking: बागेश्वर धाम से मानव तस्करी का आरोप, एंबुलेंस में जबरन बैठाई गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Date:

Share post:

बागेश्वर धाम से प्रसिध्द पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोगो की श्रध्दा के नाम पर यें ढोंगी धीरेंद्र शास्त्री बाबा महिलाओं की तस्करी करता है जिसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियोंं खूब ज़्यादा वायरल हो रही है। आस्था के नाम पर कब तक यें बाबा लोगो की श्रध्दा से खिलवाड़ करते रहेंगें।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। आरोप है कि धाम परिसर से 12 से 15 महिलाओं और पुरुषों को एक निजी एंबुलेंस में जबरन बैठाकर कहीं ले जाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एंबुलेंस को लवकुशनगर थाना क्षेत्र में रोका गया और अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. https://x.com/Profravikant79/status/1950842272880476447?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950842272880476447%7Ctwgr%5E17ccbed797474a3a0cffd3767bafac983867cbac%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.statemirror.com%2Fstate%2Fmadhya-pradesh%2Fhair-pulled-kicked-in-stomach-human-trafficking-allegations-against-bageshwar-dham-in-chhatarpur-women-forcibly-taken-in-ambulance-video-goes-viral-148417

एंबुलेंस में मौजूद महिलाएं रोते-बिलखते हुए बाहर आईं और बागेश्वर धाम की महिला सेवादारों पर गंभीर आरोप लगाए. वायरल वीडियो में महिलाएं आरोप लगाती दिख रही हैं कि उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में ठूंसकर बैठाया गया, मारपीट की गई और कहीं दूर ले जाया जा रहा था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ‘महिला तस्करी’ का बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को रोका। पुलिस जब वाहन के अंदर पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ बाल खींचे गए, पेट में लात मारी गई और उन्हें जबरन एंबुलेंस में बैठाया गया। मामले के सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस और उसमें सवार लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मानव तस्करी की आशंका जता रहे हैं।

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस, एंबुलेंस रोकी गई मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस को रोका. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 12 से 15 लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. एंबुलेंस से बाहर आते ही महिलाएं जोर-जोर से रोने लगीं और खुद पर हुए अत्याचारों की जानकारी देने लगीं।

बागेश्वर धाम के सेवादार का बयान-

चोरी की आशंका, घर भेजा जा रहा था बागेश्वर धाम के सेवादार कुंज बिहारी ने बताया, “ये वे लोग हैं जो धाम में बिना अनुमति लंबे समय से रह रहे थे. कुछ पर चोरी की आशंका भी थी, इसलिए इन्हें उनके घर भेजा जा रहा था. उन्होंने कहा कि धाम में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, इसलिए बिना वजह रुके लोगों को हटाना जरूरी था।

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिलाओं को जबरन क्यों ले जाया जा रहा था।

Related articles

Mahavatar Narsimha की स्क्रीनिंग में बड़ा हादसा, थिएटर की सीलिंग गिरने से 3 लोग घायल

महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एक एनिमेटेड पौराणिक फिल्म होने के बावजूद इसे हर...

Fashion Tips: इन 5 रंग के कपड़ों में दिखें स्लिम और स्टाइलिश, हर कोई मुड़-मुड़कर देखेगा

हर कोई चाहता है कि हमारा लुक अच्छा लगे और जब कोई हमें देखे तो बस देखता रहे....

Hair Care Tips: महंगे हेयर बोटॉक्स को कहें अलविदा, घर पर इन बीजों से बनाएं नैचुरल हेयर जेल

आजकल लोग हेयर बोटॉक्स, केराटिन और स्मूदनिंग ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, ताकि बाल स्मूद, शाइनी...

Amla Benefits: रोजाना एक आंवला खाने से मिलेंगे 6 जबरदस्त फायदे, डायटिशियन ने बताए हेल्थ सीक्रेट्स

आंवला यानी इंडियन गूजबेरी न सिर्फ स्वाद में खट्टा-मीठा होता है बल्कि यह सेहत के लिए भी किसी...