Homeन्यूज़Bageshwar Dham Human Trafficking: बागेश्वर धाम से मानव तस्करी का आरोप, एंबुलेंस में जबरन बैठाई गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Bageshwar Dham Human Trafficking: बागेश्वर धाम से मानव तस्करी का आरोप, एंबुलेंस में जबरन बैठाई गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Date:

Share post:

बागेश्वर धाम से प्रसिध्द पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोगो की श्रध्दा के नाम पर यें ढोंगी धीरेंद्र शास्त्री बाबा महिलाओं की तस्करी करता है जिसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियोंं खूब ज़्यादा वायरल हो रही है। आस्था के नाम पर कब तक यें बाबा लोगो की श्रध्दा से खिलवाड़ करते रहेंगें।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। आरोप है कि धाम परिसर से 12 से 15 महिलाओं और पुरुषों को एक निजी एंबुलेंस में जबरन बैठाकर कहीं ले जाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, एंबुलेंस को लवकुशनगर थाना क्षेत्र में रोका गया और अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया. https://x.com/Profravikant79/status/1950842272880476447?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1950842272880476447%7Ctwgr%5E17ccbed797474a3a0cffd3767bafac983867cbac%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.statemirror.com%2Fstate%2Fmadhya-pradesh%2Fhair-pulled-kicked-in-stomach-human-trafficking-allegations-against-bageshwar-dham-in-chhatarpur-women-forcibly-taken-in-ambulance-video-goes-viral-148417

एंबुलेंस में मौजूद महिलाएं रोते-बिलखते हुए बाहर आईं और बागेश्वर धाम की महिला सेवादारों पर गंभीर आरोप लगाए. वायरल वीडियो में महिलाएं आरोप लगाती दिख रही हैं कि उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में ठूंसकर बैठाया गया, मारपीट की गई और कहीं दूर ले जाया जा रहा था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ‘महिला तस्करी’ का बड़ा सवाल उठाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस को रोका। पुलिस जब वाहन के अंदर पहुंची तो नजारा चौंकाने वाला था। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ बाल खींचे गए, पेट में लात मारी गई और उन्हें जबरन एंबुलेंस में बैठाया गया। मामले के सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस और उसमें सवार लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग मानव तस्करी की आशंका जता रहे हैं।

शिकायत पर हरकत में आई पुलिस, एंबुलेंस रोकी गई मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लवकुशनगर थाना क्षेत्र के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस को रोका. जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 12 से 15 लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं. एंबुलेंस से बाहर आते ही महिलाएं जोर-जोर से रोने लगीं और खुद पर हुए अत्याचारों की जानकारी देने लगीं।

बागेश्वर धाम के सेवादार का बयान-

चोरी की आशंका, घर भेजा जा रहा था बागेश्वर धाम के सेवादार कुंज बिहारी ने बताया, “ये वे लोग हैं जो धाम में बिना अनुमति लंबे समय से रह रहे थे. कुछ पर चोरी की आशंका भी थी, इसलिए इन्हें उनके घर भेजा जा रहा था. उन्होंने कहा कि धाम में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं, इसलिए बिना वजह रुके लोगों को हटाना जरूरी था।

पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि महिलाओं को जबरन क्यों ले जाया जा रहा था।

Related articles

Anger Management: गुस्सा बढ़ा रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे कंट्रोल करें अपनी इमोशन्स

गुस्सा केवल मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। हाल...

गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी पर आए साथ-साथ, तलाक की अफवाहों पर पूछा सवाल तो दिया मजेदार जवाब

तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा गणेश चतुर्थी के मौके पर साथ नजर आए। हाल...

Ganesh Chaturthi 2025: आज से गणेशोत्सव आरंभ, देशभर में गुंजेगा गणपति बप्पा मोर्या का नारा।

गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में बहुत मान्यता रखता है. इस दिन को भगवान श्री गणेश के...

Ganesh Chaturthi 2025: चारु असोपा ने एक्स-हसबैंड राजीव सेन संग मनाया गणेश उत्सव, फैंस बोले- ‘आप लोग फिर से शादी कर लो’

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके एक्स-हसबैंड राजीव सेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तलाक के बाद...