Homeन्यूज़Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले बड़ा सियासी मंथन! तेजस्वी के घर INDIA गठबंधन की बैठक, दो नए...

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले बड़ा सियासी मंथन! तेजस्वी के घर INDIA गठबंधन की बैठक, दो नए दल महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल

Date:

Share post:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन आज एक अहम बैठक के लिए पटना में जुटा है। यह बैठक तेजस्वी यादव के आवास पर आयोजित की गई है, जिसमें बिहार चुनाव की रणनीति, सीट बंटवारे और प्रचार योजनाओं को लेकर मंथन होगा।

बैठक की सबसे बड़ी बात यह है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है, जिससे महागठबंधन को एक स्पष्ट नेतृत्व मिलेगा और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही, दो नई राजनीतिक पार्टियों के महागठबंधन में शामिल होने की भी संभावना है, जिससे विपक्षी खेमे को और मजबूती मिलेगी।

गठबंधन और मुद्दों पर मंथन

बैठक में पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर विचार हो सकता है. AIMIM की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही, बिहार सरकार को घेरने के लिए प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस, वामपंथी दलों के नेता और क्षेत्रीय क्षत्रप शामिल हैं। चर्चा का मुख्य बिंदु रहेगा—एनडीए को टक्कर देने के लिए एकजुट और प्रभावी चुनावी रणनीति तैयार करना। माना जा रहा है कि इनका प्रभाव सीमांचल और उत्तर बिहार में है। इनकी एंट्री से महागठबंधन को जमीनी स्तर पर बड़ा फायदा हो सकता है।

सीट बंटवारे पर तनाव

महागठबंधन के सहयोगी दल RJD पर अधिक सीटों के लिए दबाव बना रहे हैं. भाकपा माले 45 सीटों, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) 60 सीटों और कांग्रेस 70 या उससे अधिक सीटों की मांग कर रही है. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

बैठक में शामिल होंगे ये नेता

बैठक में RJD से तेजस्वी प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता, रणविजय साहू; कांग्रेस से बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा,भाकपा माले से कुणाल, धीरेंद्र झा, राजाराम सिंह. सीपीएम से ललन चौधरी, अजय कुमार, अवधेश कुमार. सीपीआई से रामनरेश पांडेय, रामबाबू कुमार, अजय कुमार सिंह और VIP से मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे। वहीं, को-ऑर्डिनेशन कमेटी और सभी उप-समितियों के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक महागठबंधन के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

Related articles

Punauradham Sita Temple Development: पुनौराधाम को मिलेगा नया रूप, सीएम नीतीश ने सीता मंदिर निर्माण के लिए 882 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

सीएम नीतिश कुमार ने बिहार की जनता को एक नई सौगात दी है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में...

Anchit Kour Divorce: पति से तलाक लेने के लिए बॉयफ्रेंड के साथ पहुँची यें एक्ट्रेस,इंटरव्यु में किया खुलासा।

बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज़ के रिश्तें आए दिन बदलते रहते है। ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध भरी दुनिया के...

Anushka Virat Romantic Video Viral: Anushka Sharma ने Virat Kohli संग शेयर की फ्लर्टिंग मोमेंट, वायरल हुआ कपल का क्यूट वीडियो”

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन...

CUET UG Result Live: एनटीए आज करेगा परिणाम घोषित,लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस लिंक से करें चेक।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देशभर में...