Homeन्यूज़Rice Export Crisis: ईरान-इजरायल जंग का बासमती चावल पर असर, कीमतों में आई भारी गिरावट, निर्यात पर संकट

Rice Export Crisis: ईरान-इजरायल जंग का बासमती चावल पर असर, कीमतों में आई भारी गिरावट, निर्यात पर संकट

Date:

Share post:

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे टकराव का असर अब भारत की बासमती चावल इंडस्ट्री पर भी दिखाई देने लगा है. लगभग 1 लाख टन बासमती चावल, जो ईरान भेजा जाना था, वह गुजरात के कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों पर अटका पड़ा है. वजह है, ईरान के लिए न तो शिपिंग जहाज़ मिल रहे हैं और न ही बीमा कंपनियां अब उस माल को कवर कर रही हैं.

ईरान भारत का दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक

भारत से बासमती चावल का सबसे बड़ा खरीदार सऊदी अरब है, लेकिन दूसरे नंबर पर ईरान आता है. वित्त वर्ष 2024-25 में मार्च तक भारत ने ईरान को करीब 10 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया. इसमें से अब 18–20 फीसदी हिस्सा यानी करीब 1 लाख टन चावल बंदरगाहों पर फंसा हुआ है. ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गोयल ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि मौजूदा हालात में यह स्थिति व्यापारियों के लिए भारी नुकसान वाली हो सकती है.

न जहाज़ मिल रहे, न बीमा

सतीश गोयल ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वर्तमान में ईरान के लिए कोई शिपिंग वेसल उपलब्ध नहीं हैं और इंश्योरेंस कवर भी नहीं मिल रहा है. दरअसल, इंटरनेशनल इंश्योरेंस पॉलिसियां युद्ध जैसे हालात में कवरेज नहीं देतीं और यही वजह है कि व्यापारियों को चावल की खेप आगे नहीं भेजने दी जा रही. इससे न केवल चावल फंसा है, बल्कि भुगतान की अनिश्चितता भी बढ़ गई है.

घरेलू बाजार में दाम भी गिरने लगे

इन हालात का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बासमती चावल के दाम में प्रति किलो 4 से 5 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई है. क्योंकि चावल विदेश नहीं जा रहा, तो लोकल सप्लाई बढ़ गई है और इसके कारण दाम नीचे आ रहे हैं.

व्यापारियों को डर है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर घाटा उठाना पड़ सकता है, खासकर उन कारोबारियों को जिन्होंने पहले से ईरान के साथ डील फाइनल कर रखी थी.

केंद्र सरकार से बातचीत की तैयारी

हालात की गंभीरता को देखते हुए ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन लगातार APEDA और केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय से संपर्क में है. इस मुद्दे को लेकर 30 जून को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में न केवल मौजूदा संकट पर चर्चा होगी, बल्कि भविष्य में ऐसे हालात से बचाव के उपायों पर भी बात हो सकती है.

भारत का बासमती चावल कारोबार कितना बड़ा?

सिर्फ इस साल (2024-25) भारत ने करीब 60 लाख टन बासमती चावल का निर्यात किया है, जिसमें से बड़ी हिस्सेदारी मिडिल ईस्ट और वेस्ट एशिया के देशों की है. प्रमुख ग्राहक देशों में शामिल हैं- सऊदी अरब, ईरान, इराक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और अमेरिका.

Related articles

‘भारत आइए और दुनिया के लिए बनाइए…’ जापान में पीएम मोदी ने दिया ‘मेक इन इंडिया’ का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे, जहां टोक्यो में उनका भव्य स्वागत किया गया।...

प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने वाले शख्स के खिलाफ एक्शन, दरभंगा से पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार...

बिहार में घुसे पाकिस्तान के 3 आतंकी, हाई अलर्ट जारी; कई बड़े नेताओं का हुआ दौरा

बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है. खबर है कि पाकिस्तान...

Smart Phone Ban: क्लासरूम में फोन ले जाने पर लगा बैन, मार्च 2026 से लागू होगा नया नियम

दक्षिण कोरिया ने शिक्षा व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने...