Homeटेक-गैजेट्सAffordable MacBook: Apple ला रहा है सस्ता MacBook, कीमत होगी iPhone 16 से भी कम, जानिए डिटेल्स

Affordable MacBook: Apple ला रहा है सस्ता MacBook, कीमत होगी iPhone 16 से भी कम, जानिए डिटेल्स

Date:

Share post:

Apple लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। Apple जल्द ही सस्ता MacBook लैपटॉप लॉन्च कर सकता है। मैकबुक का यह अफोर्डेबल वेरिएंट 2026 में ही लॉन्च किया जा सकता है। इस लैपटॉप को लेकर जानकारी Ming-Chi Kuo ने शेयर की है, जो इससे पहले भी ऐपल के अपकमिंग प्रोडक्ट को लेकर कई अहम जानकारी सामने ला चुके हैं। Kuo का दावा है कि Apple अपने अपकमिंग मैकबुक में iPhone वाला चिप दे सकता है। यही कारण है कि कंपनी का अपकमिंग मैकबुक कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Ming-Chi Kuo ने ऐपल के अपकमिंग मैकबुक को लेकर बताया है कि इसका प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू होगा। यह लैपटॉप 2026 में लॉन्च हो सकता है। Apple जल्द ही 2026 में एक अफोर्डेबल MacBook लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया MacBook इतना सस्ता होगा कि उसकी कीमत iPhone 16 से भी कम हो सकती है।

फेमस एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, Apple इस लो-बजट MacBook में iPhone में इस्तेमाल होने वाला चिप (जैसे A17 या नया वर्जन) शामिल कर सकता है। यह रणनीति Apple को लागत कम करने में मदद करेगी, जिससे डिवाइस की कीमत भी काफी किफायती रखी जा सकेगी।

ऐपल का MacBook Air की फिलहाल शुरुआती कीमत 94,000 रुपये है। इसके साथ ही Apple Mac की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आईफोन के चिपसेट वाले मैकबुक की क्या कीमत होगी। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही iPhone 16E को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है।

ऐपल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है। उसके किफायती प्रोडक्ट में भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं। भले ही अपकमिंग लैपटॉप में आईफोन वाला प्रोसेसर देने से उसके लागत में कमी आएगी, लेकिन इसके बावजूद अपकमिंग MacBook की कीमत 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) तक हो सकती है।

ऐपल के मैकबुक में कंपनी M-series silicon चिपसेट देती है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर हैं। वहीं आईफोन वाले A-सीरीज चिपसेट के साथ कंपनी परफॉर्मेंस के मामले में एम-सीरीज के बराबर हैं। इसका बेंचमार्क स्कोर काफी दमदार है। यही कारण है कि कंपनी इन चिप के साथ मैकबुक लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

क्या होगी कीमत और फीचर्स?

  • संभावित कीमत: करीब ₹60,000 से शुरुआत
  • डिस्प्ले: 13 इंच
  • चिपसेट: iPhone-जैसा ARM-बेस्ड प्रोसेसर
  • कलर ऑप्शन: ग्रे, ब्लैक, रोज़ गोल्ड के अलावा कई कलरफुल वेरिएंट
  • यूज़र टारगेट: स्टूडेंट्स, बजट कंज्यूमर्स और एंट्री-लेवल प्रोफेशनल्स

Related articles

Rupee Vs Dollar: रुपए की उड़ान से चौंके बाजार, डॉलर में गिरावट से भारत को मिल सकता है फायदा

जुलाई महीने के पहले कारोबारी दिन रुपए का डंका पूरे एशिया में बजता हुआ दिखाई दिया. रुपए ने...

Behind the Story: ठेले वाले की बेटी तहरीन फातमा बनी रांची की टॉपर, 97.40% अंकों के साथ IAS बनने का सपना

‘मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है…’. आंखों में आंसू...

Success Story: डॉक्टर से अफसर तक का सफर: गांव की हकीकत ने पुलकित बंसल को बनाया IAS का टॉपर

दिल्ली AIIMS से MBBS करने वाले पुलकित बंसल ने UPSC CSE 2024 में ऑल इंडिया रैंक 155 हासिल...

ELI Scheme: 2 लाख करोड़ की मेगा योजना को हरी झंडी, करोड़ों युवाओं को मिलेगा रोजगार और नया भविष्य

देश के युवाओं और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री...