Homeन्यूज़NSA Ajit Doval’s Powerful Reply: "एक फोटो दिखा दो…": ऑपरेशन सिंदूर पर अजीत डोभाल का करारा जवाब, पाकिस्तान में...

NSA Ajit Doval’s Powerful Reply: “एक फोटो दिखा दो…”: ऑपरेशन सिंदूर पर अजीत डोभाल का करारा जवाब, पाकिस्तान में मची खलबली

Date:

Share post:

भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ऑपरेशन की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर  के दौरान भारत को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। एनएसए डोभाल ने कहा कि, अगर कोई दावा करता है कि देश को नुकसान हुआ है तो उसकी तस्वीर दिखा दीजिए।

खबरों की माने तो, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की तरफ से काफी झूठ फैलाया गया था। पाकिस्तानी मीडिया ने भारत के अंदर नुकसान की कई झूठी खबरें चलाई थीं। जिसको लेकर अजीत डोभाल ने बयान दिया है। वे हाल ही में आईआईटी मद्रास के कार्यक्रम में शामिल हुए और अजीत डोभाल ने कहा, ”तकनीक और वॉरफेयर का कनेक्शन अहम है।

भारत को ऑपरेशन सिंदूर में नहीं हुआ कोई नुकसान – एनएसए अजीत डोभाल

अजीत डोभाल ने कहा है की ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया। हमने नौ आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था। हमारे सभी निशाने सटीक रहे। “अजीत डोभाल ने यह स्पष्ट किया कि, भारत की सुरक्षा नीति अब रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रामक और निर्णायक है।

डोभाल ने कहा, ”पूरा ऑपरेशन 23 मिनट का था। मुझे एक भी ऐसी तस्वीर दिखा दीजिए, जिससे पता चले कि भारत का नुकसान हुआ है। यहां तक की एक गिलास भी नहीं टूटा है। विदेशी मीडिया ने बहुत कुछ चलाया था। कुछ तस्वीरों को चुनकर पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर बातें कह दी, लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखेंगे तो सब साफ हो जाएगा।”

डोभाल के इस बयान के बाद पाकिस्तान के सत्ता और सैन्य गलियारों में बेचैनी बढ़ गई है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकी मारे गए।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...