Homeन्यूज़Ahmedabad Jagannath Yatra2025: अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा में DJ की तेज़ आवाज से बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 4 श्रद्धालु...

Ahmedabad Jagannath Yatra2025: अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा में DJ की तेज़ आवाज से बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 4 श्रद्धालु घायल

Date:

Share post:

अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. इस बीच यात्रा के दौरान ही एक हाथी बेकाबू हो गया. डीजे की तेज आवाज से बेकाबू हाथी इधर-उधर दौड़ने लगा और आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, अंत में महावतों ने हाथी को काबू में कर लिया. 

जगन्नाथ यात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ जमा होती है. इस दौरान तीन हाथियों के बेकाबू होने से भीड़ में मौजूद लोग भी इधर-उधर भागने लगे. हाथी को देखते ही लोगों ने संभलना शुरू किया और आगे का रास्ता खाली करते चले गए.  https://x.com/DeshGujarat/status/1938457349813113149

5-6 हाथी हो गए थे बेकाबू
अहमदाबाद रथयात्रा के रूट में खाड़िया विस्तार जगह पड़ती है, जहां से हाथियों के बेकाबू होने का वीडियो वायरल हुआ. डीजे की तेज आवाज से एक हाथी भड़क गया और दौड़ने लगा. उस हाथी को देखकर बाकी के दो हाथी भी बेकाबू हो गए. बताया जा रहा कि यात्रा में 5-6 हाथी बेकाबू हुए थे. इनमें से तीन हाथी खाड़िया की गलियों में दौड़ने लगे थे. 

3-4 लोगों के घायल होने की सूचना
इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनमें से एक मीडियाकर्मी है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. ये लोग हाथी के नजदीक ही खड़े थे और भगदड़ में गिर गए थे. अच्छी खबर यह रही कि जबतक हाथी उन लोगों तक पहुंचते, तब तक लोगों ने उन्हें बचा लिया. 

काफी मशक्कत के बाद काबू में आए हाथी
जगन्नाथ यात्रा में सबसे आगे गजराज चलते हैं. उनके साथ महावत और वन विभाग की टीम भी रहती है. जैसे ही हाथी निरंकुश होने लगे, वन विभाग की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. टीम के पास ट्रैंक्विलाइज़र के साथ अन्य हथियार भी रहते हैं. उन्होंने तुरंत हाथी पर काबू पाया. इसके चलते 15 मिनट तक रथयात्रा को रोका गया. मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. 

रथायत्रा फिर से शुरू
15 मिनट के ब्रेक के बाद, हाथियों को गलियों से निकाल कर मुख्य मार्ग पर लाया गया और उन्हें काबू करने के बाद रथयात्रा फिर से शुरू की गई. 

Related articles

रोजाना बादाम खाने से कम हो सकता है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, स्टडी में हुआ खुलासा

बादाम को सुपरफूड कहा जाता है और इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कई लोग...

पीएम मोदी के ऐलान से सस्ते होंगे AC, कीमतों में होगी 2500 रुपए तक की कटौती

एयर कंडीशनर (एसी) पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने...

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 स्क्वाड का ऐलान बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस, BCCI का बड़ा फैसला

एशिया कप के लिए सभी देश अपना-अपना सबसे मजबूत स्क्वाड बनाने में जुटे हैं। पाकिस्तान टीम की घोषणा...

AI चैटबॉट के प्यार में पागल 75 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी को देना चाहता है तलाक, घरवाले हैरान

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग (Jiang) AI चैटबॉट के प्यार...