Homeन्यूज़Ahmedabad Jagannath Yatra2025: अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा में DJ की तेज़ आवाज से बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 4 श्रद्धालु...

Ahmedabad Jagannath Yatra2025: अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा में DJ की तेज़ आवाज से बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 4 श्रद्धालु घायल

Date:

Share post:

अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है. इस बीच यात्रा के दौरान ही एक हाथी बेकाबू हो गया. डीजे की तेज आवाज से बेकाबू हाथी इधर-उधर दौड़ने लगा और आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि, अंत में महावतों ने हाथी को काबू में कर लिया. 

जगन्नाथ यात्रा में हजारों भक्तों की भीड़ जमा होती है. इस दौरान तीन हाथियों के बेकाबू होने से भीड़ में मौजूद लोग भी इधर-उधर भागने लगे. हाथी को देखते ही लोगों ने संभलना शुरू किया और आगे का रास्ता खाली करते चले गए.  https://x.com/DeshGujarat/status/1938457349813113149

5-6 हाथी हो गए थे बेकाबू
अहमदाबाद रथयात्रा के रूट में खाड़िया विस्तार जगह पड़ती है, जहां से हाथियों के बेकाबू होने का वीडियो वायरल हुआ. डीजे की तेज आवाज से एक हाथी भड़क गया और दौड़ने लगा. उस हाथी को देखकर बाकी के दो हाथी भी बेकाबू हो गए. बताया जा रहा कि यात्रा में 5-6 हाथी बेकाबू हुए थे. इनमें से तीन हाथी खाड़िया की गलियों में दौड़ने लगे थे. 

3-4 लोगों के घायल होने की सूचना
इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनमें से एक मीडियाकर्मी है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. ये लोग हाथी के नजदीक ही खड़े थे और भगदड़ में गिर गए थे. अच्छी खबर यह रही कि जबतक हाथी उन लोगों तक पहुंचते, तब तक लोगों ने उन्हें बचा लिया. 

काफी मशक्कत के बाद काबू में आए हाथी
जगन्नाथ यात्रा में सबसे आगे गजराज चलते हैं. उनके साथ महावत और वन विभाग की टीम भी रहती है. जैसे ही हाथी निरंकुश होने लगे, वन विभाग की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. टीम के पास ट्रैंक्विलाइज़र के साथ अन्य हथियार भी रहते हैं. उन्होंने तुरंत हाथी पर काबू पाया. इसके चलते 15 मिनट तक रथयात्रा को रोका गया. मौके पर 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. 

रथायत्रा फिर से शुरू
15 मिनट के ब्रेक के बाद, हाथियों को गलियों से निकाल कर मुख्य मार्ग पर लाया गया और उन्हें काबू करने के बाद रथयात्रा फिर से शुरू की गई. 

Related articles

Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा: लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, हांगकांड से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने...

शुभमन गिल का इंग्लैंड पर गंभीर आरोप: “90 सेकेंड तक बहस होती रही”, बताया विवाद की असली वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ मैदान पर गरमागरम माहौल...

Toyota को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई धांसू गाड़ी! Scorpio और Thar के डीएनए से बनी पिकअप जल्द होगी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द ही एक पिकअप SUV लॉन्च करने...

Calorie Burn Tips: सिर्फ वॉकिंग ही नहीं! ये 7 काम भी तेजी से बर्न करते हैं कैलोरी, बिना जिम गए रहें फिट

अक्सर वजन कम करने या फिट रहने के लिए लोग वॉकिंग, रनिंग या जिम को ज़रूरी मानते हैं।...