दर्शकों को मनोज बाजपेयी की ‘फैमिली मैंन 3’ का बेसब्री से इंतजार है। इसे लेकर एक नई अपडेट आई है। सीरीज की शूटिंग मार्च से शुरू हो जाएगी। एक मीडिया बातचीत में मनोज बाजपेयी ने यह बात कही है।
![](https://optimindia.com/wp-content/uploads/2024/01/manaja-bjapaya_1705660084.jpg)
एक्टर ने कहा कि टीम पहले से तैयारियों में जुटी है और मार्च से तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी। सीरीज का तीसरा सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है।