HomeमनोरंजनJustice For Tanushree: तनुश्री दत्ता फिर आईं विवादों में, कहा- "मेरे ही घर में किया जा रहा है हैरेसमेंट"

Justice For Tanushree: तनुश्री दत्ता फिर आईं विवादों में, कहा- “मेरे ही घर में किया जा रहा है हैरेसमेंट”

Date:

Share post:

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को आखिरकार कौन नही जानता अपनी फिल्म आशिक बनाया आपने से उन्होंने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। तनुश्री अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी कंट्रोवर्सी से चर्चाओं में रहती है। हाल ही में आज उनकी एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रहें है। इस क्लिप में वो रोते हुए ये कहती नजर आ रही हैं कि पिछले 4-5 सालों से उन्हें कई लोग परेशान कर रहे हैं, घर की नौकरानियों द्वारा चोरी कर रही हैं और उनका दरवाजा पीटा जा रहा है। रोजाना तेज आवाजों से वो परेशान हो चुकी हैं।

तनुश्री ने पुलिस में की शिकायत

तनुश्री दत्ता ने आगे बताया कि इन बार-बार होने वाली घटनाओं ने उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। हालांकि उन्होंने वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने वीडियो में कहा,”मैं परेशान हो गई और पुलिस को फोन किया…उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊंगी।”

नाना पाटेकर पर लगाया था आरोप

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तनुश्री इस तरह के विवाद को लेकर चर्चा में रही हों। एक्ट्रेस इससे पहले भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में थीं। साल 2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान, तनुश्री दत्ता ने अपने “हॉर्न ओके प्लीज”के को-स्टार नाना पाटेकर पर फिल्म के सेट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर मीडिया का ध्यान खींचा था। हालांकि, साल 2019 में पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया। नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी गई थी।

विवेक अग्निहोत्री ने किया गलत व्यवहार

इसके बाद साल 2005 में फिल्म चॉकलेट की शूटिंग के दौरान तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री पर अपने साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया था। तनुश्री ने कहा कि वो जानबूझकर उन्हें स्कर्ट में पूरी यूनिट के सामने बैठा कर रखते थे। उन्हें अपनी बॉडी ढकने नहीं दी जाती थी। तनुश्री ने कहा कि कई बार क्रू रेडी नहीं होता था और सेट पर देर से आने पर मुझ पर चिल्लाया जाता था। उन्होंने कहा- ‘एक दिन, जब मैं सेट पर पांच मिनट देर से पहुंची, तो उसने मुझे पर चिल्लाया और अनप्रोफेशनल कहा। कभी कभी मैं सेट पर आती थी, जब लाइट्स भी नहीं लगी होती थीं।’

बॉलीवुड में तनुश्री को कई बार प्रताडित किया गया है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर आरोप लगाए है।

ट्रोलर को एक्ट्रेस का करारा जवाब

तनुश्री दत्ता के रोने वाले वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘मैं तनुश्री मैम का फैन हूं, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि वो लाइमलाइट में आना चाहती हैं. हो सकता है मैं गलत हूं, लेकिन ऐसा ही लगता है. माफ करना अगर मेरी बातों से आपको ठेस पहुची हो मैम, लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे यही महसूस हुआ.’ इस पर तनुश्री ने रिप्लाई किया- ‘सच में?? आपकी प्रोफाइल देखी, आज ही बनाया इंस्टा अकाउंट, ये कमेंट पोस्ट करने के लिए.’ तनुश्री की यह हालत देख कर लोग पूछ रहे हैं—क्या भारत में महिलाएं आज भी सुरक्षित हैं, खासकर जब वो अपने खिलाफ आवाज उठाती हैं?

Related articles

Unhealthy Fastfood: फेवरेट बर्गर या पिज्जा बन सकता है बीमारी की जड़! 10 सबसे अनहेल्दी फास्ट फूड की लिस्ट आई सामने

अगर आप बर्गर, पिज्जा, फ्राइड चिकन या चीज़ी सैंडविच के दीवाने हैं, तो ये खबर आपके लिए अलार्म...

Maha Shivratri: आज है सावन शिवरात्रि 2025! जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और शिव कृपा पाने के उपाय

सावन शिवरात्रि 2025 का पावन पर्व इस बार 23 जुलाई (बुधवार) को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया...

Glowing Skin Tips: चेहरे पर लाएं नेचुरल ग्लो, वो भी घर बैठे! अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

अगर आप भी बिना मेकअप के दमकता और हेल्दी चेहरा चाहते हैं, तो बाजारू प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू...

Black School Rules: एक देश जहां लड़कियां नहीं बना सकतीं पोनीटेल – वजह जानकर चौंक जाएंगे!

दुनिया के हर कोने में हैरान करने वाली चीजें होती हुई सुनाई देती हैं। जब हमको उनके बारे...