अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती की वजहों से हमेशा चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इस वक्त तमन्ना की चर्चाओ का विषय वो नही बल्कि उनके एक्स बॉफ्रेंड विजय है। जी हां हाल में मुंबई में तमन्ना अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘ओडेला 2’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंची। वहां जब उनसे पूछा गया कि वो मुश्किल वक्त को कैसे संभालती हैं, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिससे लोगों को लगा कि वो अपने और विजय वर्मा के ब्रेकअप की बात कर रही हैं।
तमन्ना ने कहा, ‘जब जिंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है या हम किसी डिफिकल्ट फेज से गुजरते हैं, तो हम बाहर सहारा ढूंढते हैं। लेकिन जो मैंने सीखा है, कि जो भी चाहिए होता है वो हमारे अंदर ही होता है। बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। अगर हम सच में अंदर झांककर देखें, तो हर सवाल का जवाब हमें मिल जाता है।’
वही तमन्ना और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरों के बीच, पैपराजी के सवालों का मजेदार अंदाज में जवाब दिया। एक पत्रकार ने उनसे पूछा, “वो कौन हैं जिन पर आप अपनी तंत्र विद्या से विजय प्राप्त करना चाहती हैं?” इस पर तमन्ना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “यह तो आपको ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरे मुठ्ठी में होंगे। क्या कहते हैं? कर लें
तमन्ना के इन बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वे अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखते हुए आगे बढ़ रही हैं और मीडिया के सवालों का हंसते हुए सामना कर रही है। फिलहाल तमन्ना अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘ओडेला 2’ के प्रमोशन मे बिज़ी है, उनकी यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा।