Homeमनोरंजनसुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का 'फ्रेंडशिप' मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा"

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का ‘फ्रेंडशिप’ मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा”

Date:

Share post:

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल का रिश्ता एक वक्त पर फैंस के लिए ‘गोल्स’ से कम नहीं था। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। लेकिन हाल ही में दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया जाने लगा, जिससे फैंस को उम्मीद जगी कि शायद दोनों के बीच फिर से सबकुछ ठीक हो गया है।

लेकिन अब रोहमन शॉल ने खुद सच्चाई सामने रख दी है। अपनी और सुष्मिता सेन की 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ किया है कि अब दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि भले ही वे एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं, लेकिन अब उनके बीच सिर्फ गहरी दोस्ती है, न कि ‘लव रिलेशनशिप’। फैन्स ने उनके इस ईमानदार और सम्मानजनक रिश्ते की सराहना की है, और सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

‘कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं…’
रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक्ट्रेस को गले लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज 7 साल हो गए. कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं, लेकिन अपने मायनों से कभी नहीं. मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, अब तुम मुझे बेरहमी से हरा देती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया, पानी से डरने वाली एक आत्मा को गहरे पानी में घसीटा (इमोशनली और लिटरली भी) और मुझे सबसे अच्छा हेयरकट देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया कैसे ना करूं.’

‘हमारे बीच जो प्यार था…’
एक्टर ने आगे लिखा- ‘हमने रोल्स बदले, डर बदले और पावर्स बदल लीं और शह और मात के बीच, हमें एक ऐसा रिश्ता मिला जो लेबलों से भी ज्यादा समय तक चला. लवर्स नहीं हैं, अजनबी नहीं हैं, कुछ ज्यादा सॉफिट और रेयर! तुम कभी मेरा सेफ प्लेस थीं और कहीं ना कहीं अब भी हो. हमारे बीच जो प्यार था और जो शांत दोस्ती बनी रही, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’

Related articles

Skin Care Tips: चेहरे पर न लगाएं ये 4 चीजें, डर्मेटोलॉजिस्ट की चेतावनी – स्किन को पहुंचा सकती हैं गहरा नुकसान

ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने की चाहत में लोग अक्सर सोशल मीडिया या इंटरनेट पर वायरल होने वाले...

Natural Remedies: खांसी-जुकाम में असरदार राहत: जिंजर-गार्लिक सूप से पाएँ प्राकृतिक चिकित्सा”

बारिश के मौसम में जब खांसी, जुकाम और गले में खराश जैसी तकलीफें बढ़ जाती हैं, तो घर...

Vietnam Travel: वियतनाम घूमने के लिए हैं बेहद खास ये 7 जगहें, प्रकृति और इतिहास का अद्भुत संगम

अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं और कम बजट में किसी खूबसूरत देश को एक्सप्लोर...

2025 की सबसे सेफ कारें: Bharat NCAP की लिस्ट में शामिल इन 5 गाड़ियों ने पाई 5-स्टार रेटिंग, जानें कीमत और खूबियां

अगर आप 2025 में एक सुरक्षित और भरोसेमंद कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी...