Homeमनोरंजनसुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का 'फ्रेंडशिप' मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा"

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का ‘फ्रेंडशिप’ मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा”

Date:

Share post:

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल का रिश्ता एक वक्त पर फैंस के लिए ‘गोल्स’ से कम नहीं था। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। लेकिन हाल ही में दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया जाने लगा, जिससे फैंस को उम्मीद जगी कि शायद दोनों के बीच फिर से सबकुछ ठीक हो गया है।

लेकिन अब रोहमन शॉल ने खुद सच्चाई सामने रख दी है। अपनी और सुष्मिता सेन की 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ किया है कि अब दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि भले ही वे एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं, लेकिन अब उनके बीच सिर्फ गहरी दोस्ती है, न कि ‘लव रिलेशनशिप’। फैन्स ने उनके इस ईमानदार और सम्मानजनक रिश्ते की सराहना की है, और सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

‘कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं…’
रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक्ट्रेस को गले लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज 7 साल हो गए. कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं, लेकिन अपने मायनों से कभी नहीं. मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, अब तुम मुझे बेरहमी से हरा देती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया, पानी से डरने वाली एक आत्मा को गहरे पानी में घसीटा (इमोशनली और लिटरली भी) और मुझे सबसे अच्छा हेयरकट देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया कैसे ना करूं.’

‘हमारे बीच जो प्यार था…’
एक्टर ने आगे लिखा- ‘हमने रोल्स बदले, डर बदले और पावर्स बदल लीं और शह और मात के बीच, हमें एक ऐसा रिश्ता मिला जो लेबलों से भी ज्यादा समय तक चला. लवर्स नहीं हैं, अजनबी नहीं हैं, कुछ ज्यादा सॉफिट और रेयर! तुम कभी मेरा सेफ प्लेस थीं और कहीं ना कहीं अब भी हो. हमारे बीच जो प्यार था और जो शांत दोस्ती बनी रही, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’

Related articles

जितिया व्रत 2025: 14 सितंबर को रखा जाएगा जिउतिया, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस साल 14...

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट...

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है।...

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...

AIIMS में पहली बार हुआ भ्रूण दान, जैन दंपति ने दिखाई ह‍िम्मत, इससे र‍िसर्च को मिलेगी नई दिशा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली बार भ्रूण दान का एक ऐतिहासिक मामला सामने आया...