Homeमनोरंजनसुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का 'फ्रेंडशिप' मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा"

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की लव स्टोरी का ‘फ्रेंडशिप’ मोड़, 7वीं एनिवर्सरी पर किया खुलासा”

Date:

Share post:

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेबाक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और मॉडल रोहमन शॉल का रिश्ता एक वक्त पर फैंस के लिए ‘गोल्स’ से कम नहीं था। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने ब्रेकअप की पुष्टि की थी। लेकिन हाल ही में दोनों को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया जाने लगा, जिससे फैंस को उम्मीद जगी कि शायद दोनों के बीच फिर से सबकुछ ठीक हो गया है।

लेकिन अब रोहमन शॉल ने खुद सच्चाई सामने रख दी है। अपनी और सुष्मिता सेन की 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ किया है कि अब दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने बताया कि भले ही वे एक-दूसरे के लिए बहुत खास हैं, लेकिन अब उनके बीच सिर्फ गहरी दोस्ती है, न कि ‘लव रिलेशनशिप’। फैन्स ने उनके इस ईमानदार और सम्मानजनक रिश्ते की सराहना की है, और सोशल मीडिया पर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

‘कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं…’
रोहमन शॉल ने सुष्मिता सेन के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक्ट्रेस को गले लगाए दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज 7 साल हो गए. कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं, लेकिन अपने मायनों से कभी नहीं. मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया, अब तुम मुझे बेरहमी से हरा देती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया, पानी से डरने वाली एक आत्मा को गहरे पानी में घसीटा (इमोशनली और लिटरली भी) और मुझे सबसे अच्छा हेयरकट देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया कैसे ना करूं.’

‘हमारे बीच जो प्यार था…’
एक्टर ने आगे लिखा- ‘हमने रोल्स बदले, डर बदले और पावर्स बदल लीं और शह और मात के बीच, हमें एक ऐसा रिश्ता मिला जो लेबलों से भी ज्यादा समय तक चला. लवर्स नहीं हैं, अजनबी नहीं हैं, कुछ ज्यादा सॉफिट और रेयर! तुम कभी मेरा सेफ प्लेस थीं और कहीं ना कहीं अब भी हो. हमारे बीच जो प्यार था और जो शांत दोस्ती बनी रही, उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’

Related articles

Tata Nexon August Offer: टाटा नेक्सन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सुनहरा मौका

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 में अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस...

Kseniya Alexandrova Death: रूसी मॉडल क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा का निधन, कार एक्सीडेंट के बाद 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फेमस मॉडल और 2017 की वाइस-मिस रूस क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा की कार एक्सीडेंट के कुछ दिन बाद ही निधन...

Ganesh Chaturthi 2025: घर पर ऐसे बनाएं इको-फ्रेंडली गणपति, जानें आसान तरीका और तैयारी के टिप्स

गणेश चतुर्थी 2025 का त्योहार इस साल 27 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस...

रोजाना बादाम खाने से कम हो सकता है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, स्टडी में हुआ खुलासा

बादाम को सुपरफूड कहा जाता है और इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कई लोग...