Homeमनोरंजनson of Sardaar2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज! अजय देवगन की फिल्म की कहानी से उठा...

son of Sardaar2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज! अजय देवगन की फिल्म की कहानी से उठा पर्दा, रिलीज डेट टली

Date:

Share post:

अजय देवगन जल्द ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ के जरिए पर्दे पर छाने की तैयारी में हैं। 11 जुलाई को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। ट्रेलर देखने के बाद तमाम फैंस को फिल्म का इंतजार था। हालांकि, फिल्म की रिलीज तय डेट से पोस्टपोन कर दी गई। इस बीच मेकर्स ने एक और नया ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म ने 22 जुलाई को ‘सन ऑफ सरदार 2’ का सेकेंड ट्रेलर रिलीज किया है। ये ट्रेलर पहले ट्रेलर की तरह कुछ खास एंटरटेनिंग तो नहीं है, लेकिन इससे फिल्म की कहानी को लेकर काफी कुछ पता चल जाता है।

11 जुलाई को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस को झटका तब लगा जब मेकर्स ने इसकी तय रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया। अब नई रिलीज डेट का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच मेकर्स ने 22 जुलाई को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में जहां पहले जैसा मसाला और पंच कम दिखा, वहीं कहानी की झलक काफी साफ नजर आई है।

यहां देखें ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर

अजय देवगन का किरदार जस्सी अपना इंट्रोडक्शन देते हुए कहता है कि उसके किस्मत में सिर्फ एक ही कहानी लिखी थी। हंसने की, लेकिन जो हर बार फंसे वो है जस्सी। ट्रेलर में बताया गया कि जस्सी चार चीजों की वजह से फंसकर रह गया है. पहला झूठे प्यार के चक्कर में फंसकर वो शादी करता है, लेकिन फिर उसकी पत्नी उससे तलाक मांग लेती है।

कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’?

इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी इन चार चीजों के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है। पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने ऐसा फैसला किया कि अब ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी।

ट्रेलर से सामने आई कुछ खास बातें:

  • अजय देवगन का किरदार जस्सी अब एक भावनात्मक और कठिन स्थिति में दिख रहा है।
  • मृणाल ठाकुर का रोल और गहराई में जाता नजर आ रहा है।
  • फुल-ऑन कॉमेडी की जगह सीरियस टोन और ड्रामा पर फोकस किया गया है।
  • बैकग्राउंड स्कोर और संवादों में इस बार थोड़ी नयापन की कमी महसूस हुई।

Related articles

Airport Accident: दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा: लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, हांगकांड से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने...

शुभमन गिल का इंग्लैंड पर गंभीर आरोप: “90 सेकेंड तक बहस होती रही”, बताया विवाद की असली वजह

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अपने रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ मैदान पर गरमागरम माहौल...

Toyota को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की नई धांसू गाड़ी! Scorpio और Thar के डीएनए से बनी पिकअप जल्द होगी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द ही एक पिकअप SUV लॉन्च करने...

Calorie Burn Tips: सिर्फ वॉकिंग ही नहीं! ये 7 काम भी तेजी से बर्न करते हैं कैलोरी, बिना जिम गए रहें फिट

अक्सर वजन कम करने या फिट रहने के लिए लोग वॉकिंग, रनिंग या जिम को ज़रूरी मानते हैं।...