HomeमनोरंजनSonakshi Zaheer Anniversary: Sonakshi Sinha के सास‑ससुर ने बेटे‑बहू को दी पहली सालगिरह पर खास तोहफा, एक्ट्रेस बोलीं–दुनिया के...

Sonakshi Zaheer Anniversary: Sonakshi Sinha के सास‑ससुर ने बेटे‑बहू को दी पहली सालगिरह पर खास तोहफा, एक्ट्रेस बोलीं–दुनिया के बेस्ट ससुराल वाले

Date:

Share post:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। फिल्मी गलियारों में दोनों की शादी भी खूब चर्चा में रही थी। सिविल मैरिज हो या फिर ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी… सोनाक्षी और जहीर की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। आज दोनों शादी की पहली सालगिरह एन्जॉय कर रहे हैं।

पति के साथ सोनाक्षी ने सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

शादी के एक साल पूरे होने पर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक साथ इस खास पल को सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ एक मजेदार फोटो शेयर की है जिसमें दोनों 1 का साइन बनाते हुए अपनी फर्स्ट ईयर एनिवर्सरी की ओर इशारा कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी। मेरे 8 साल के ब्वॉयफ्रेंड और 1 साल के हसबैंड के लिए। भगवान का शुक्र है कि यह वही इंसान है।”

सास-ससुर ने सोनाक्षी को दिया सरप्राइज

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस के सास-ससुर ने उन्हें सरप्राइज दिया है। एक्ट्रेस ने इसकी एक फोटो शेयर की है जिसमें काउच पर जहीर बैठे हुए हैं। लिविंग रूम में गुब्बारों और डेकोरेटिव चीजों से सजा हुआ है। इस तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, “दुनिया में सबसे अच्छे ससुरालवाले। पहले मुझे यह इंसान दिया और फिर इतना सारा प्यार।”

बताते चले कि, सोनाक्षी सिन्हा अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म निकिता रॉय (Nikita Roy) में नजर आने वाली हैं। यह एक हॉरर थ्रिलर जॉनर की फिल्म है जिसमें अर्जुन रामपाल और परेश रावल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Related articles

Param Sundari Box Office: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की फिल्म की धुआंधार शुरुआत, पहले दिन बिके 10 हजार टिकट बिके।.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की नई फिल्म "परम सुंदरी" 28 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो...

दिल्ली में शुरू हुईं 25 यूनिवर्सिटी स्पेशल बसें, छात्रों को मिलेगी सुरक्षित और आसान कनेक्टिविटी

राजधानी दिल्ली में आज से छात्रों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हो गई है। दिल्ली सरकार...

BCCI का मास्टर प्लान? रोहित शर्मा के वनडे एक्जिट पर उठे सवाल, फिटनेस टेस्ट बना वजह!

भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 1: मलयालम फिल्म ने पहले दिन मचाया धमाल, करोड़ों की कमाई

मलयालम सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म "लोका चैप्टर 1: चंद्रा" (Lokah Chapter 1: Chandra) कल यानी 28 अगस्त को...