HomeमनोरंजनSardaar Ji 3 Controversy: हानिया आमिर पर मचा बवाल, दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी – 'कलाकार की कोई सरहद...

Sardaar Ji 3 Controversy: हानिया आमिर पर मचा बवाल, दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी – ‘कलाकार की कोई सरहद नहीं होती’

Date:

Share post:

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण नेटिजंस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करने को लेकर दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है।

चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं’
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू के दौरान ‘सरदार जी 3’ विवाद पर बात की. सिंगर-एक्टर ने कहा, “जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी. ये फिल्म हमने फरवरी में शूट की थी और तब सबकुछ सही चल रहा था. और बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं तो ये प्रोड्यूसर्स ने फैसला किया कि ये फिल्म बनाई जाएगी, जाहिर तौर पर ये इंडिया में तो नहीं रिलीज होगी तो इसको ओवसीज में रिलीज करते हैं.

उनका बहुत पैसा लगा हुआ है और जब ये फिल्म बन रही थी तब ऐसा कुछ था नहीं. ऑलरेडी उनके दिमाग है कि लॉस तो होगा ही. क्योंकि एक टेरिटरी आप माइनस कर रहे हो. मैंने भी जब फिल्म साइन की थी तब तो सब ठीक था. सिचुएशन तो हमारे हाथ में है नहीं अब वे इसे बाहर रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके साथ हूं.

दिलजीत ने इस दौरान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने के एक्सपीरियंस पर भी बात की. दिलजीत दोसांझ ने कहा वो बहुत प्रोफेशनल हैं. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि मैं उनके काम और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करता हूं. वैसे भी बिजी होने की वजह से बात करने का ज्यादा टाइम नहीं होता है, मैं खुद प्राइवेट इंसान हूं. मैं सबको स्पेशली महिलाओं को उनका स्पेस देता हूं. इसलिए एक्ट्रेस संग टू द पॉइंट ही बात हुई है.

हानिया आमिर को लेकर विवाद क्यों –

  • भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते दर्शकों का एक वर्ग पाकिस्तानी कलाकारों की भारत में मौजूदगी का विरोध करता है।
  • सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने फिल्म के बहिष्कार की मांग की।
  • फिल्म ‘सरदार जी 3’ में क्या है खास?
  • फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म जो पहले ही दो सुपरहिट फिल्मों के बाद आ रही है।
  • दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर।
  • फिल्म एक फंतासी-कॉमेडी ड्रामा होगी जिसमें पंजाबी कल्चर और मॉडर्न एलिमेंट्स का जबरदस्त मेल होगा।

क्या कहती है इंडस्ट्री?

फिल्मी जगत के कई लोगों ने दिलजीत का समर्थन किया है। उनका मानना है कि राजनीति और आर्ट को अलग रखा जाना चाहिए।

FWICE कर रहा सरदार जी 3 का विरोध 
वहीं फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेशन देने से मना करने का आग्रह किया क्योंकि फिल्म के कलाकारों में पाकिस्तानी अभिनेता हनिया आमिर, नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी शामिल हैं। FWICE ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और सरदार जी 3 टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है और दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की अपील भी की है। इन सबके बीच यह फिल्म 27 जून को विदेशो में रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म इंडिया में रिलीज़ नही होगी।

Related articles

JEE Advanced 2025: रजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप, IIT कानपुर ने जारी किया रिजल्ट

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे आज, 2 जून को...

Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

एक परफेक्ट फिगर और स्लीम बॉडी किसे नहीं पसंद होती है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं को वो...

Vegan Milk Debate: क्या आपका दूध वाकई वेज है? जानिए दूध के पीछे की सच्चाई

आपके घर आने वाला दूध वेज है या नॉन वेज? ये वो सवाल है जो भारत और अमेरिका...

Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं,...