बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट और फेमस एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में अपने जीवन के सबसे निजी और दर्दनाक दौर को दुनिया के सामने रखा। एक रियलिटी शो के दौरान उन्होंने मिसकैरेज और बार-बार IVF फेल होने के अनुभव को बेहद भावुक अंदाज़ में साझा किया।
संभावना ने बताया कि उन्होंने कई बार IVF (In Vitro Fertilization) की प्रक्रिया करवाई, लेकिन हर बार गर्भावस्था में जटिलताएं आईं और उन्हें मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,“हर बार जब मैं मां बनने के करीब पहुंचती थी, सब कुछ छिन जाता था… मैं पूरी तरह टूट जाती थी। लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी।”
IVF और मानसिक स्वास्थ्य:
संभावना ने IVF प्रक्रिया को “शारीरिक से ज़्यादा मानसिक परीक्षा” बताया और कहा कि समाज और परिवार की अपेक्षाएं इस दर्द को और बढ़ा देती हैं। उन्होंने उन महिलाओं के लिए आवाज़ उठाई जो मां बनने की कोशिश कर रही हैं लेकिन बार-बार असफलता का सामना कर रही हैं।
फैन्स और सेलेब्स का सपोर्ट:
संभावना की इस साहसिक स्वीकारोक्ति पर सोशल मीडिया पर उन्हें ज़बरदस्त समर्थन मिला। कई महिलाओं ने अपनी कहानियां शेयर कीं और संभावना को “हिम्मत की मिसाल” बताया।