HomeमनोरंजनSaiyaara Review: सच्चे प्यार की खूबसूरत दास्तान, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने दिल जीत लिया!

Saiyaara Review: सच्चे प्यार की खूबसूरत दास्तान, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने दिल जीत लिया!

Date:

Share post:

डायरेक्टर मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर फैन्स के बीच काफी बज था। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने कमाल कर दिया। अब जब सैयारा पर्दे पर रिलीज हो गई है, तो इसे देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अहान पांडे की तो निकल पड़ी। अहान ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है, फिल्म कैसी है, इसकी कहानी क्या है और आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं? हम आपको आज बताएंगे।

कहानी

अब बात करते हैं कहानी की, जो वाणी बत्रा और कृष कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है. एक सीधी-सादी, सपनों में खोई लड़की वाणी, जिसे सिर्फ लिखना पसंद है, और दूसरी तरफ है कृष, जो अपनी गानों से दुनिया पर राज करना चाहता है। लेकिन दुनिया की नजरों में एकदम ‘आवारा’. ये ऐसे दो ऐसे किनारे हैं, जो कभी मिल नहीं सकते, लेकिन ये दो अजनबी एक-दूसरे के हमसफर भी बनते हैं और उनका प्यार परवान भी चढ़ता है। लेकिन लव स्टोरी आसान कहा होती हैं और खासकर जब वो मोहित सूरी की हों, आगे क्या होता है, कहानी कैसे आगे बढ़ती है? जानने के लिए आपको ‘सैयारा’ देखने के लिए थिएटर तक का सफर तय करना होगा!

कैसी है फिल्म

ये एक टिपिकल मोहित सूरी टाइप फिल्म है, फिल्म की जान इसके लीड एक्टर्स हैं जो कहानी को इस तरह से निभा गए। कहानी ठीक ठाक है लेकिन ट्रीटमेंट और एक्टिंग कमाल है। फिल्म कहीं बोर नहीं करती, शुरुआत में एक रेगुलर लव स्टोरी लगती है, फिर इंटरवल आते आते मुद्दे पर आती है और सेकेंड हाफ में आपको इमोशनल करती है। इस फिल्म का हाइप जरूरत से ज्यादा बनाया है. बड़े बड़े हीरोज के डेब्यू से कंपेयर किया गया जो सही नहीं है। ये अपनी जगह एक अच्छी फिल्म है लेकिन ऐसी कोई मास्टरपीस नहीं है जो अब तक न बनी हो। हां इस तरह कोई फिल्म फैमिली का लड़का लॉन्च नहीं हुआ, बिना इंटरव्यू, पैप पेजेस पर आए, अपने टैलेंट से। तो यहां ये फिल्म अलग है, नई जेनरेशन को खूब पसंद आएगी और उन्हीं के लिए बनी है।

डायरेक्शन-

इस फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है। मोहित सूरी का एक अपना ही स्टाइल है, एक ऐसी छाप जिसे मिटाया नहीं जा सकता। उनकी ‘आशिकी 2’ ने तो सबको दीवाना बना दिया था, और ‘एक विलेन’, ‘मलंग’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने रोमांस का अपना सिग्नेचर टच दिया। ‘सैयारा’ में भी मोहित सूरी ने आज के जमाने के किरदारों को दिखाया है और उन्हें दिखाते हुए डिटेलिंग पर ध्यान रखा गया हैं।

मोहित सूरी का निर्देशन लाजवाब है, उन्होंने छोटे-छोटे पलों को भी बड़ी खूबसूरती से तराशा है। जैसे गाड़ी के ऊपर चढ़कर कृष का वाणी को तारे दिखाने वाला वो शॉट हो, या फिर रोने वाला सीन। हमारी आम जिंदगी में भी हम हर बात पर फूट-फूट कर नहीं रोते, बल्कि कई बार बात करते-करते अचानक आंखें नम हो जाती हैं।

एक्टिंग-

फिल्म में दोनों ही कलाकारों ने ज़बरदस्त एक्टिंग की है। अहान पांडे की एक्टिंग और उनके इमोशन काफी रियल लगे। अहान पर काफी ज़्यादा प्रेशर था फिल्म को लेकर की वही इस पर खरे उतरेंगे या नही, पर उनकी मेहनत रंग लाई । वही उनके साथ इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही एक्ट्रेस अनित पड्डा ने काफी काबिले तारीफ काम किया है। दोनों की एक्टिंग , कैमिस्ट्री, काम का जूनून लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह इस साल का सबसे फ्रेश और अच्छा डेब्यु अहान पांडे और अनित पड्डा का माना जा रहा है।

अगर आप रोमांटिक फिल्म के दीवाने और शौकिन है तो यह फिल्म आपके लिए है। अजकल के Gen Z को यह फिल्म काफी पसंग आने वाली है। अगर आप एक सीधी-सादी, खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी देखना चाहते हैं, जो आपको सुकून दे और आपके चेहरे पर मुस्कान ले आए, तो ‘सैयारा’ आपके लिए ही है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसे आप थिएटर में जाकर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। ‘सैयारा’ आपको निराश नहीं करेगी।

Related articles

Skin Benefits Of Matcha: सारा तेंदुलकर से धनाश्री तक… जानें माचा टी के ब्यूटी फायदों के बारे में

जापानी ग्रीन टी माचा इन दिनों हेल्थ और ब्यूटी वर्ल्ड में ट्रेंड में है, और इसकी दीवानगी सेलेब्स...

WI vs PAK 1st ODI: बदला लेने को तैयार वेस्टइंडीज, जानें कब और कहां देखें पहला वनडे लाइव

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज (शुक्रवार) से हो रहा है।...

Amit Shah in Bihar: सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के लिए अमित शाह ने किया भूमि पूजन, नीतीश कुमार भी रहे शामिल

बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की दिशा में एक अहम...

Gold Price Hike: ट्रंप का टैरिफ बम! 10,000 रुपये तक महंगा हो सकता है सोना

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए गोल्ड टैरिफ फैसले ने वैश्विक बाजार में हलचल मचा दी है। जानकारों...