HomeमनोरंजनParineeti Chopra Announces Pregnancy: परिणिती ने सुनाई खुशखबरी, कपल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी।

Parineeti Chopra Announces Pregnancy: परिणिती ने सुनाई खुशखबरी, कपल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी।

Date:

Share post:

बॉलीवुड और पॉलिटिक्स की दुनिया का चर्चित कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है। कपल के घर जल्द ही नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है। बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। कपल हाल ही में कपिल शर्मा के शो में नजर आया था। इस दौरान राघव ने हिंट दिया था कि वो जल्दी ही फैंस को खुशखबरी देंगे। इस बीच अब राघव और परी ने गुड़ न्यूज सुना दी है।

कपल ने शेयर किया पोस्ट

राघव और परी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को ये खुशखबरी दी है। कपल ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक प्यार से केक के साथ आने वाले नन्हे मेहमान की न्यूज शेयर की। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक प्यारा-सा केक नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है कि 1+1=3 और बच्चे के पैरों के निशान हैं।

कपल का वीडियो भी बेहद क्यूट

इसके अलावा इस पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें दोनों एक गॉर्डन में चलते नजर आ रहे हैं। दोनों का बैकलुक वीडियो में नजर आ रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा गया है। जैसे ही परी और राघव का ये पोस्ट सामने आया, तो हर कोई बेहद खुश हो गया और सभी ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी।

परिणीति और राघव ने पिछले साल शाही अंदाज़ में शादी की थी और तब से ही दोनों लगातार सुर्खियों में बने रहे। अब कपल की इस खुशखबरी ने उनके फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं। कपल के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि दोनों इस नई शुरुआत को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।

Related articles

Stray Dog Debate: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लोगों में निराशा, अब उठी फैसले पर पुनर्विचार की मांग

सुप्रिम कोर्ट ने हाल ही में आवारा कुत्तों के मामलें में एक नया आदेश जारी किया है। कोर्ट...

Japan Trend: तलाक नहीं, अब कपल्स चुन रहे हैं ‘Marriage Graduation’, जानें क्या है इसका मतलब

भारत में शादी को ए‍क पव‍ित्र बंधन माना जाता है। शादी के बाद पत‍ि-पत्‍नी एक दूसरे के पूरक...

GST Reforms: 22 सितंबर से लागू हो सकते हैं नए टैक्स स्लैब, नवरात्रि-दीवाली शॉपिंग में मिलेगी राहत

त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। केंद्र सरकार 22 सितंबर 2025 से GST...

Brain Health: अधूरी नींद या 3-4 बीयर, दिमाग के लिए क्या है ज्यादा खतरनाक?

अक्सर लोग व्यस्त जीवनशैली के चलते या तो नींद पूरी नहीं कर पाते या फिर तनाव कम करने...