HomeमनोरंजनPanchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Date:

Share post:

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। जल्द ही दर्शकों को अपनी पसंदीदा वेब सीरिज़ देखने को मिलेगी। इस सीरिज़ के लोग दिवाने है। इसमें सभी लोगों की कमाल की एक्टिंग ने जनता को खूब मनोरंजन किया है। अब तक पंचायत वेब सीरिज़ के 4 एपिसोट आ चुकें है।

‘पंचायत 4’ की रिलीज के बाद तमाम फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि इस सीरीज के पांचवें सीजन के लिए कितना इंतजार करना होगा? TVF और प्राइम वीडियो वालों ने ज्यादा इंतजार न करवाते हुए ‘पंचायत सीजन 5’ की घोषणा कर दी है. ‘पंचायत 5’ के लिए हमें लगभग एक साल का इंतजार करना होगा. मेकर्स ने बताया है कि फुलेरा वाले साल 2026 में लौटने वाले हैं.

प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. नया सीजन जल्द आने वाला है.” इसके अलावा प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसपर लिखा है, “नया सीजन साल 2026 में आने वाला है.” अब 2026 में ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन किस महीने आएगा, अभी मेकर्स ने इस बारे में नहीं बताया है.

शो में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मालती देवी), रघुवीर यादव (प्रधान जी), और बाकी ग्रामीण किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस बार भी दर्शकों को मिलेगा गांव फुलेरा का वही हास्य, राजनीति, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर माहौल।

हालांकि, फिलहाल रिलीज की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, मेकर्स के अनुसार, कहानी अब नई जिम्मेदारियों, पंचायत चुनावों और रिश्तों के और गहराते रंग को दिखाएगी। वही शो के चौथे सीजन ने जहां क्लाइमैक्स पर काफी सस्पेंस छोड़ा था, वहीं पांचवां सीजन कई अनसुलझे सवालों का जवाब देगा। फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर पहले ही #Panchayat5 ट्रेंड करवा रहे हैं।

Related articles

एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच पर पूर्व क्रिकेटर का तंज, बोले- “14 सितंबर को होगा बड़ा मजाक”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान एक बार फिर दुबई में आमने-सामने होने वाले हैं. इस...

Mahindra Cars offer: इन कार पर अगस्त में बंपर ऑफर, Thar से XUV700 तक मिल रहा 2.95 लाख तक का डिस्काउंट।

Mahindra Cars Offer: आपको भी महिंद्रा कंपनी की गाड़ियां पसंद है तो अगस्त में आपके पास 2 लाख 95...

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डायरेक्शन में डेब्यू सीरीज ‘The Bads Of Bollywood’- 4 साल की मेहनत और हजारों टेक के बाद...

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्शन की दुनिया में बड़ा कदम रखने जा रहे हैं। उनकी...

Bihar Floods: कोई सरकारी योजना नहीं, फिर क्यों बिहार के 6.51 लाख लोगों के खाते में नीतीश सरकार ने ट्रांसफर किए 7-7 हजार?

बिहार में नीतीश सरकार ने लाखों परिवारों के खाते में सात-सात हजार रुपये ट्रांसफर किए। से पैसा किसी...