HomeमनोरंजनPanchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Panchayat Season-5: पंचायत सीजन 5 की हुई अनाउंसमेंट, जानें कब आएगा Amazon Prime पर

Date:

Share post:

देश के सबसे पॉपुलर और दिल के करीब वेब शोज़ में से एक ‘पंचायत’ (Panchayat) अब अपने पांचवें सीजन के साथ लौटने के लिए तैयार है। जल्द ही दर्शकों को अपनी पसंदीदा वेब सीरिज़ देखने को मिलेगी। इस सीरिज़ के लोग दिवाने है। इसमें सभी लोगों की कमाल की एक्टिंग ने जनता को खूब मनोरंजन किया है। अब तक पंचायत वेब सीरिज़ के 4 एपिसोट आ चुकें है।

‘पंचायत 4’ की रिलीज के बाद तमाम फैंस के मन में बस एक ही सवाल है कि इस सीरीज के पांचवें सीजन के लिए कितना इंतजार करना होगा? TVF और प्राइम वीडियो वालों ने ज्यादा इंतजार न करवाते हुए ‘पंचायत सीजन 5’ की घोषणा कर दी है. ‘पंचायत 5’ के लिए हमें लगभग एक साल का इंतजार करना होगा. मेकर्स ने बताया है कि फुलेरा वाले साल 2026 में लौटने वाले हैं.

प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए. नया सीजन जल्द आने वाला है.” इसके अलावा प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसपर लिखा है, “नया सीजन साल 2026 में आने वाला है.” अब 2026 में ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन किस महीने आएगा, अभी मेकर्स ने इस बारे में नहीं बताया है.

शो में जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मालती देवी), रघुवीर यादव (प्रधान जी), और बाकी ग्रामीण किरदारों ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस बार भी दर्शकों को मिलेगा गांव फुलेरा का वही हास्य, राजनीति, ड्रामा और इमोशंस से भरपूर माहौल।

हालांकि, फिलहाल रिलीज की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, मेकर्स के अनुसार, कहानी अब नई जिम्मेदारियों, पंचायत चुनावों और रिश्तों के और गहराते रंग को दिखाएगी। वही शो के चौथे सीजन ने जहां क्लाइमैक्स पर काफी सस्पेंस छोड़ा था, वहीं पांचवां सीजन कई अनसुलझे सवालों का जवाब देगा। फैंस सोशल मीडिया पर इसे लेकर पहले ही #Panchayat5 ट्रेंड करवा रहे हैं।

Related articles

किशमिश बनाम मुनक्का: किसमें हैं ज्यादा पोषक तत्व और सेहत के फायदे, जानें पूरी डिटेल

ड्राई फ्रूट्स सेहत को कई तरीकों से फायदे पहुंचाते हैं. काजू-बादाम से लेकर किशमिश तक डाइट का अहम...

Food Awareness: तेल जो सेहत बिगाड़ दें! ये 5 ऑयल खाना पकाने के लिए हैं सबसे खतरनाक

आज कल लोग फिटनेस के प्रति काफी जागरुक हो रहे हैं, ऐसे में इंटरनेट पर उन्हें जो भी...

Jadeja Comeback: रवींद्र जडेजा की वापसी ने मचाया धमाल! घुटने की चोट के बाद टेस्ट क्रिकेट में फिर छाए

रवींद्र जडेजा को इंजरी से ठीक होकर टीम इंडिया में लौटे भी ढाई साल हो चुके हैं। लेकिन,...

Viral Video: कपल की रोमांटिक डेट बनी डरावनी! एक इंच की दूरी पर मंडराई मौत

इश्क में रोमांच जरूरी है, लेकिन जब रोमांच दहशत में बदल जाए तो? इंटरनेट पर इन दिनों एक...