HomeमनोरंजनKiara Advani बनीं मां, Sidharth Malhotra ने शेयर की बेटी की पहली झलक, लिखा- 'मेरी जान आ गई…'

Kiara Advani बनीं मां, Sidharth Malhotra ने शेयर की बेटी की पहली झलक, लिखा- ‘मेरी जान आ गई…’

Date:

Share post:

बॉलीवुड के मशहूर कपल्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी अब माता-पिता बन चुके हैं। बीती 15 जून शाम कियारा ने बेटी को जन्म दिया। नन्ही परी की किलकारियों से इस वक्त सिद्धार्थ-कियारा का घर गूंज रहा है। कपल ने कुछ महीने पहले खुद अपने जल्द माता-पिता बनने की खबर सभी के साथ शेयर की थी। अब उनका पैरेंट्स बनने का सपना पूरा हो गया है, इसी बीच सिड और कियारा ने बेटी के जन्म के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है और सभी के साथ अपनी खुशियों को बांटा है।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पैरेंट्स बन गए हैं। फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं रही। कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है और इसी के साथ सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर अपनी नन्ही परी की पहली झलक शेयर की है।

बेटी के आने से बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुनिया 

सिध्दार्थ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के जन्म की खुशी शेयर की है। उन्होंने कुछ घंटे बाद ही एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारा दिन भावनाओं से भर गया है, क्योंकि अब हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है। हमें बेटी हुई है। आप सभी के कियारा और सिद्धार्थ”। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नमस्कार, हार्ट और नजर का इमोजी शेयर किया। 

हमारा कुक्कड़ कमाल दा सिड पापा बन गया

इन सितारों के अलावा सुनील ग्रोवर ने लिखा, “बेस्ट…बधाई हो मम्मी-पापा को”। नेहा धूपिया ने लिखा, “बेस्ट हुड में आप सभी का स्वागत है… पैरेंटहुड की एंड सिड”। सोफी चौधरी ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। आपको और आपकी लिटिल प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार”। इसके अलावा हुमा कुरैशी, संजय कपूर, मुकेश छाबड़ा, मोनालिसा ने भी कपल को बधाई दी।  सिध्दार्थ और कियारा के फैंस भी जमकर दोनों को बधाई दे रहे है और सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग गया है।

सिद्धार्थ की शादी साल 2023 में राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अब बेटी के जन्म के बाद एक बार फिर से यह कपल सुर्खियों में है। बेटी का नाम क्या होगा? इस पर अभी कपल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फैंस में उत्सुकता बनी हुई है।

Related articles

JEE Advanced 2025: रजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप, IIT कानपुर ने जारी किया रिजल्ट

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे आज, 2 जून को...

Fashion Tips: परफेक्ट बॉडी शेप चाहिए? स्टाइलिंग के ये 4 गोल्डन रूल्स अपनाएं।

एक परफेक्ट फिगर और स्लीम बॉडी किसे नहीं पसंद होती है। खासतौर पर महिलाएं चाहती हैं को वो...

Vegan Milk Debate: क्या आपका दूध वाकई वेज है? जानिए दूध के पीछे की सच्चाई

आपके घर आने वाला दूध वेज है या नॉन वेज? ये वो सवाल है जो भारत और अमेरिका...

Hariyali Teej Mehndi Designs: हरियाली तीज पर रचाएं हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, स्टाइल में दिखें सबसे आगे

हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं,...