Homeमनोरंजन‘जाट’ मूवी रिव्यू: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार जोड़ी, इमोशन-वायलेंस का जबरदस्त तड़का, सिनेमाघरों में फिर बजेगा...

‘जाट’ मूवी रिव्यू: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार जोड़ी, इमोशन-वायलेंस का जबरदस्त तड़का, सिनेमाघरों में फिर बजेगा ढाई किलो का धमाका!

Date:

Share post:

गदर-2 की शानदार जीत के बाद एक्टर सनी दियोल अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर आ गए है। सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में गदर मचाने आ चुके हैं। साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म ‘जाट’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसंड्रा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारों की अहम भूमिका है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 40 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्धग्रस्त जंगलों से शुरू होती है। रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) एक पूर्व LTTE सदस्य है। जंगलों में खुदाई के दौरान उसे सोने की ईंटों से भरा एक बड़ा संदूक मिलता है। उसके मन लालच आता है और अपने साथियों से साथ श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों की हत्या करने सोने की ईटों से भरा एक बड़ा संदूक लेकर दक्षिण भारत अवैद्य तरीके से आता है। भारत आने के बाद उसका क्रूर रूप लोगों के सामने आता है। उसके रास्ते में जो भी आता है, उसकी बड़ी क्रूरता से हत्या कर देता है। तभी ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट (सनी देओल) की एंट्री होती है और वे रणतुंगा के साम्राज्य को खत्म करते हैं।

ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट की भूमिका में सनी देओल की ढाई किलो के हाथ की ताकत इस फिल्म में भी खूब देखने को मिली है। अपने सहज अभिनय से वो दर्शकों का दिल जितने में एक बार फिर कामयाब हुए हैं। रणतुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने अपनी जी जान लगा दी है। एक जटिल खलनायक के रूप में उनका किरदार सत्ता, धन और बदला लेने की अतृप्त भूख से प्रेरित है, जो फिल्म में गहराई की परतें जोड़ती है। रेजिना कैसंड्रा ने रणतुंगा की पत्नी की भूमिका में जबरदस्त काम किया है। रणतुंगा के छोटे भाई सोमुलु की भूमिका में विनीत कुमार सिंह प्रभावशाली लगे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी विजयलक्ष्मी की भूमिका में सैयामी खेर का इस फिल्म में एक अलग ही अवतार दिखा है, जो दर्शकों को काफी प्रभावित करता है।

2 घंटे 38 मिनट की जाट की कहानी में आपको एक्शन ड्रामा और रोमांच भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा, जो आपको बोर होने नहीं देगा। फिल्म का पहला हाफ थोड़ा सा हल्का लग सकता है, लेकिन सेकेंड हाफ में सारे पत्ते सामने आते हैं, जो आपको हैरान भी कर सकते हैं। निर्देशक के अलावा गोपीचंद ने शानदार तरीके से फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। बता दें कि सनी देओल के किरदार को लेकर मूवी के अंत तक सस्पेंस बना रखा है।

इस फिल्म की कहानी फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने खुद ही लिखी है। फिल्म की कथा और पटकथा दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत खूबसूरत है। एक्शन सीक्वेंस में बहुत ही वायलेंस है, लेकिन हर एक्शन सीक्वेंस सीन के पीछे एक इमोशनल जर्नी है, जिसे फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं रामायण से इंस्पायर है। जिसे आधुनिक परिवेश में बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। एक्शन प्रेमियों, पौराणिक कथाओं में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Related articles

Air India: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा! टेकऑफ से ठीक पहले Air India पायलट ने रोक दी फ्लाइट, यात्रियों में हड़कंप

दिल्ली से अमृतसर की उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान को पायलट ने अचानक उड़ान भरने से...

पेट के बल सोने से हो सकती हैं ये 5 समस्याएं, आज ही छोड़ें ये गंदी आदतें

बहुत से लोग सोते समय पेट के बल लेटकर सोने की आदत पाल लेते हैं। हालांकि यह पोज़िशन...

Behind the story: IAS प्रतीक्षा सिंह की सादगी, IPS पति और खुद IAS होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड सेंटर पर 2 घंटे किया इंतजार।

अक्सर हम मानते हैं कि बड़े पद पर बैठे लोगों को कहीं भी जाने पर खास सुविधा मिलती...

Asia Cup 2025: शुभमन गिल हुए टीम से बाहर! एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

टीम इंडिया के लिए एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। जी इस खबर से सभी...