Homeमनोरंजन‘जाट’ मूवी रिव्यू: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार जोड़ी, इमोशन-वायलेंस का जबरदस्त तड़का, सिनेमाघरों में फिर बजेगा...

‘जाट’ मूवी रिव्यू: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की दमदार जोड़ी, इमोशन-वायलेंस का जबरदस्त तड़का, सिनेमाघरों में फिर बजेगा ढाई किलो का धमाका!

Date:

Share post:

गदर-2 की शानदार जीत के बाद एक्टर सनी दियोल अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर आ गए है। सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में गदर मचाने आ चुके हैं। साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म ‘जाट’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसंड्रा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे सितारों की अहम भूमिका है। इस फिल्म की लेंथ 2 घंटा 40 मिनट है। दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी 2009 में श्रीलंका के युद्धग्रस्त जंगलों से शुरू होती है। रणतुंगा (रणदीप हुड्डा) एक पूर्व LTTE सदस्य है। जंगलों में खुदाई के दौरान उसे सोने की ईंटों से भरा एक बड़ा संदूक मिलता है। उसके मन लालच आता है और अपने साथियों से साथ श्रीलंकाई सेना के अधिकारियों की हत्या करने सोने की ईटों से भरा एक बड़ा संदूक लेकर दक्षिण भारत अवैद्य तरीके से आता है। भारत आने के बाद उसका क्रूर रूप लोगों के सामने आता है। उसके रास्ते में जो भी आता है, उसकी बड़ी क्रूरता से हत्या कर देता है। तभी ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट (सनी देओल) की एंट्री होती है और वे रणतुंगा के साम्राज्य को खत्म करते हैं।

ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ जाट की भूमिका में सनी देओल की ढाई किलो के हाथ की ताकत इस फिल्म में भी खूब देखने को मिली है। अपने सहज अभिनय से वो दर्शकों का दिल जितने में एक बार फिर कामयाब हुए हैं। रणतुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा ने अपनी जी जान लगा दी है। एक जटिल खलनायक के रूप में उनका किरदार सत्ता, धन और बदला लेने की अतृप्त भूख से प्रेरित है, जो फिल्म में गहराई की परतें जोड़ती है। रेजिना कैसंड्रा ने रणतुंगा की पत्नी की भूमिका में जबरदस्त काम किया है। रणतुंगा के छोटे भाई सोमुलु की भूमिका में विनीत कुमार सिंह प्रभावशाली लगे हैं। वहीं, पुलिस अधिकारी विजयलक्ष्मी की भूमिका में सैयामी खेर का इस फिल्म में एक अलग ही अवतार दिखा है, जो दर्शकों को काफी प्रभावित करता है।

2 घंटे 38 मिनट की जाट की कहानी में आपको एक्शन ड्रामा और रोमांच भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा, जो आपको बोर होने नहीं देगा। फिल्म का पहला हाफ थोड़ा सा हल्का लग सकता है, लेकिन सेकेंड हाफ में सारे पत्ते सामने आते हैं, जो आपको हैरान भी कर सकते हैं। निर्देशक के अलावा गोपीचंद ने शानदार तरीके से फिल्म का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। बता दें कि सनी देओल के किरदार को लेकर मूवी के अंत तक सस्पेंस बना रखा है।

इस फिल्म की कहानी फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने खुद ही लिखी है। फिल्म की कथा और पटकथा दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखती है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बहुत खूबसूरत है। एक्शन सीक्वेंस में बहुत ही वायलेंस है, लेकिन हर एक्शन सीक्वेंस सीन के पीछे एक इमोशनल जर्नी है, जिसे फिल्म में बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है।

फिल्म की कहानी कहीं ना कहीं रामायण से इंस्पायर है। जिसे आधुनिक परिवेश में बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। एक्शन प्रेमियों, पौराणिक कथाओं में दिलचस्पी रखने वाले दर्शकों को यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Related articles

यमुना सफाई पर पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक: ब्रज क्षेत्र को जोड़ने और ‘जन भागीदारी आंदोलन’ शुरू करने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुना नदी की सफाई को लेकर बुधवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता...

ग्लैमर के पीछे छिपा स्वाद का धोखा? गौरी खान के रेस्टोरेंट पर इंफ्लुएंसर ने लगाए बड़े आरोप!

शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का मुंबई में टोरी नाम से रेस्टोरेंट है। अब इस रेस्टोरेंट के...

World Haemophilia Day: महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा हीमोफीलिया का खतरा, जानिए क्या है ये बीमारी और कैसे करें बचाव

हर साल 17 अप्रैल को मनाया जाने वाला वर्ल्ड हीमोफीलिया डे (World Haemophilia Day) रक्तस्राव संबंधी बीमारियों के...

बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने: महिला ने कहा ‘हम साथ रहेंगे’, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश में सास और दामाद के साथ में भागने की खबर ने सभी लोगों को हैरान कर...