Homeमनोरंजनईशा देओल के Ex Husband भरत को मिला नया प्यार, जल्द करेंगे दूसरी शादी।

ईशा देओल के Ex Husband भरत को मिला नया प्यार, जल्द करेंगे दूसरी शादी।

Date:

Share post:

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने 11 साल की शादी के बाद  पिछले साल ऑफिशियली अलग होने की अनाउंमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. ये जोड़ी दो बेटियों, राध्या और मिराया, के पेरेंट्स हैं. वहीं अब ईशा के एक्स पति ने एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया कर दिया है कि उनकी लाइफ में प्यार की फिर से एंट्री हो चुकी है।

भरत तख्तानी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें उन्हें एक नए परिवार संग देखा जा सकता है। भरत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए यह इशारा किया कि उन्हें जीवन में एक नया सहारा और साथी मिल चुका है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ये लोग अब उनके परिवार का हिस्सा हैं। तस्वीरों में उनकी मुस्कान और खुशी साफ झलक रही है। फैंस इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग भरत को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स एशा और भरत के रिश्ते को याद करते हुए हैरानी भी जता रहे हैं।

कौन हैं मेघना, भरत बोले- ‘वेलकम टू माय फैमिली’

भरत तख्तानी यूरोप ट्रिप पर इंटरप्रेन्योर मेघना लखानी के साथ कोजी दिखे. दरअसल, उन्होंने मेघना के साथ यूरोप की ट्रिप की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में दोनों मैड्रिड, स्पेन में एक साथ नजर आए. भरत ने एक पोस्ट में लिखा, ‘वेलकम टू माय फैमिली’ के साथ एक लाल दिल का इमोजी, जबकि मेघना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘द जर्नी स्टार्ट्स हियर’ के साथ इनफिनिटी (अनंत) और दिल का इमोजी. तस्वीरों में दोनों कैजुअल कपड़ों में रात के समय शहर में मस्ती करते दिख रहे है।

गौरतलब है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने साल 2012 में शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका। दोनों ने फरवरी 2024 में आपसी सहमति से तलाक लिया था। अब भरत के इस नए कदम ने उनकी जिंदगी में एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत दिया है।

Related articles

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट! इस तारीख तक कर लें जरूरी काम, वरना बंद हो जाएगा फ्री गेहूं-चावल

केंद्र सरकार ने देशभर के राशन कार्ड धारकों के लिए अहम निर्देश जारी किया है। अगर आपने तय...

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश बोले- हम पूरा सहयोग करेंगे।

बिहार की सियासत में महागठबंधन ने नया दांव खेला है। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से तेजस्वी यादव...

BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, पीवी सिंधू मेडल से चूकीं

पेरिस में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है....

Ducati Monster: डुकाटी Monster पर शानदार ऑफर, मिलेगी फ्री वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप शानदार बाइक लेने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए है. डुकाटी इंडिया ने...