HomeमनोरंजनCharu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- 'मुझे...

Charu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- ‘मुझे किराए का नहीं, अपना घर चाहिए था’

Date:

Share post:

एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्हें इस शादी से एक बेटी है. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया. कुछ समय पहले ही चारु मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं. वहां पर चारु ने एक घर बनाया. इसका होम टूर उन्होंने दिया. चारु ने कहा कि वो मुंबई छोड़ आई हैं. बीकानेर में वो बिजनेस कर रही हैं. चारु का सूट बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

हाल ही में चारु के एक्स पति राजीव ने आरोप लगाए थे. राजीव ने कहा था कि उन्होंने चारु को मुंबई में घर रेंट पर लेने के लिए कहा था. अब चारु ने इन पर जवाब दिया है. 

चारु असोपा ने कहा, ‘मैं जियाना को अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहती हूं. मुझे पता है कि लोग कम इनकम में मुंबई में रह लेते होंगे. मैं वहां कड़ी मेहनत कर रही थी और मैं यहां भी कड़ी मेहनत कर रही हूं. ऐसे नहीं है कि मेरी जिंदगी वहां मुश्किल थी और यहां आसान है. मैंने अपना घर चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरी बेटी के पास घर हो जिसे वो अपना कह सके. जहां वो दीवारों पर पेंटिंग कर सके.’

आगे चारु ने कहा, ‘राजीव ने कहा था कि मैं बीकानेर में रह नहीं पाऊंगी और मुंबई वापस लौट आऊंगी. उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे मुंबई में रेंट पर रहना चाहिए और वो उसका रेंट भर देते. लेकिन मुझे ये नहीं चाहिए था. मैं चाहती थी कि मेरी बच्ची अपने घर में बड़ी हो. मुंबई अपना घर बनाना बहुत मुश्किल है. मुंबई के आधे पैसों में मैंने यहां घर बना लिया है.’

चारु के इस बयान के बाद फिर से इस कपल की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। कई बार दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। आखिरकार दोनों ने कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया।

फिलहाल चारु अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं और प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं। वहीं, राजीव सेन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

Related articles

टल गया एक और विमान हादसा, एअर इंडिया की दिल्ली-पुणे फ्लाइट से टकराया पक्षी; रिटर्न जर्नी कैंसिल

दिल्ली से पुणे जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट से शुक्रवार (20 जून, 2025) को एक पक्षी टकरा...

Iran India Relations: भारतीय कूटनीति का कमाल: ईरान ने सिर्फ भारत के लिए खोला एयरस्पेस, आज लौटेंगे 1000 भारतीय छात्र

ईरान और इजरायल के बीच जंग भीषण होते जा रही है। इस युध्द से काफी देशोें के लोगों...

Monsoon Alert: मॉनसून में इन 7 बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए ज़रूर खाएं ये 5 चीजें

मॉनसून जहां गर्मी से राहत लेकर आता है, वहीं यह मौसम कई बीमारियों का खतरा भी साथ लाता...

Easy Banana Desserts: हर रोज एक जैसा केला खाकर हो गए हैं बोर? अब ट्राय करें ये नए ट्विस्ट, मिनटों में बनाएं टेस्टी स्वीट्स!

केला एक ऐसा फल है जो सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, स्वाद में उतना ही सिंपल भी।...