HomeमनोरंजनCharu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- 'मुझे...

Charu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- ‘मुझे किराए का नहीं, अपना घर चाहिए था’

Date:

Share post:

एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्हें इस शादी से एक बेटी है. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया. कुछ समय पहले ही चारु मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं. वहां पर चारु ने एक घर बनाया. इसका होम टूर उन्होंने दिया. चारु ने कहा कि वो मुंबई छोड़ आई हैं. बीकानेर में वो बिजनेस कर रही हैं. चारु का सूट बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

हाल ही में चारु के एक्स पति राजीव ने आरोप लगाए थे. राजीव ने कहा था कि उन्होंने चारु को मुंबई में घर रेंट पर लेने के लिए कहा था. अब चारु ने इन पर जवाब दिया है. 

चारु असोपा ने कहा, ‘मैं जियाना को अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहती हूं. मुझे पता है कि लोग कम इनकम में मुंबई में रह लेते होंगे. मैं वहां कड़ी मेहनत कर रही थी और मैं यहां भी कड़ी मेहनत कर रही हूं. ऐसे नहीं है कि मेरी जिंदगी वहां मुश्किल थी और यहां आसान है. मैंने अपना घर चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरी बेटी के पास घर हो जिसे वो अपना कह सके. जहां वो दीवारों पर पेंटिंग कर सके.’

आगे चारु ने कहा, ‘राजीव ने कहा था कि मैं बीकानेर में रह नहीं पाऊंगी और मुंबई वापस लौट आऊंगी. उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे मुंबई में रेंट पर रहना चाहिए और वो उसका रेंट भर देते. लेकिन मुझे ये नहीं चाहिए था. मैं चाहती थी कि मेरी बच्ची अपने घर में बड़ी हो. मुंबई अपना घर बनाना बहुत मुश्किल है. मुंबई के आधे पैसों में मैंने यहां घर बना लिया है.’

चारु के इस बयान के बाद फिर से इस कपल की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। कई बार दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। आखिरकार दोनों ने कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया।

फिलहाल चारु अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं और प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं। वहीं, राजीव सेन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

Related articles

जितिया व्रत 2025: 14 सितंबर को रखा जाएगा जिउतिया, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत का महत्व

संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इस साल 14...

संजय कपूर की 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद, करिश्मा के बच्चों ने सौतेली मां प्रिया सचदेव पर लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली हाई कोर्ट...

दिवंगत व्यवसायी संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद गहरा गया है।...

Nepal Protest Live: काठमांडू में सुरक्षा के बीच भी Gen-Z का जोरदार विरोध जारी, तीन जिलों में लगा कर्फ्यू

नेपाल की राजधानी काठमांडू और अन्य शहरों में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ "जनरेशन-जी" (Gen-Z) का विरोध...

AIIMS में पहली बार हुआ भ्रूण दान, जैन दंपति ने दिखाई ह‍िम्मत, इससे र‍िसर्च को मिलेगी नई दिशा

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली बार भ्रूण दान का एक ऐतिहासिक मामला सामने आया...