HomeमनोरंजनCharu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- 'मुझे...

Charu Asopa and Rajeev Sen: राजीव सेन ने दिया था रेंट के घर का ऑफर, चारु असोपा बोलीं- ‘मुझे किराए का नहीं, अपना घर चाहिए था’

Date:

Share post:

एक्ट्रेस चारु असोपा की शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्हें इस शादी से एक बेटी है. हालांकि, दोनों की शादी ज्यादा चली नहीं और उन्होंने तलाक ले लिया. कुछ समय पहले ही चारु मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर चली गईं. वहां पर चारु ने एक घर बनाया. इसका होम टूर उन्होंने दिया. चारु ने कहा कि वो मुंबई छोड़ आई हैं. बीकानेर में वो बिजनेस कर रही हैं. चारु का सूट बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

हाल ही में चारु के एक्स पति राजीव ने आरोप लगाए थे. राजीव ने कहा था कि उन्होंने चारु को मुंबई में घर रेंट पर लेने के लिए कहा था. अब चारु ने इन पर जवाब दिया है. 

चारु असोपा ने कहा, ‘मैं जियाना को अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहती हूं. मुझे पता है कि लोग कम इनकम में मुंबई में रह लेते होंगे. मैं वहां कड़ी मेहनत कर रही थी और मैं यहां भी कड़ी मेहनत कर रही हूं. ऐसे नहीं है कि मेरी जिंदगी वहां मुश्किल थी और यहां आसान है. मैंने अपना घर चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरी बेटी के पास घर हो जिसे वो अपना कह सके. जहां वो दीवारों पर पेंटिंग कर सके.’

आगे चारु ने कहा, ‘राजीव ने कहा था कि मैं बीकानेर में रह नहीं पाऊंगी और मुंबई वापस लौट आऊंगी. उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे मुंबई में रेंट पर रहना चाहिए और वो उसका रेंट भर देते. लेकिन मुझे ये नहीं चाहिए था. मैं चाहती थी कि मेरी बच्ची अपने घर में बड़ी हो. मुंबई अपना घर बनाना बहुत मुश्किल है. मुंबई के आधे पैसों में मैंने यहां घर बना लिया है.’

चारु के इस बयान के बाद फिर से इस कपल की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि चारु और राजीव ने 2019 में शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद से दोनों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। कई बार दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। आखिरकार दोनों ने कानूनी रूप से अलग होने का फैसला किया।

फिलहाल चारु अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं और प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं। वहीं, राजीव सेन भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

Related articles

Tata Nexon August Offer: टाटा नेक्सन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, इस महीने खरीदने का सुनहरा मौका

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 में अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बेहतरीन ऑफर निकाला है. इस...

Kseniya Alexandrova Death: रूसी मॉडल क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा का निधन, कार एक्सीडेंट के बाद 30 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फेमस मॉडल और 2017 की वाइस-मिस रूस क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा की कार एक्सीडेंट के कुछ दिन बाद ही निधन...

Ganesh Chaturthi 2025: घर पर ऐसे बनाएं इको-फ्रेंडली गणपति, जानें आसान तरीका और तैयारी के टिप्स

गणेश चतुर्थी 2025 का त्योहार इस साल 27 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस...

रोजाना बादाम खाने से कम हो सकता है ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, स्टडी में हुआ खुलासा

बादाम को सुपरफूड कहा जाता है और इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कई लोग...