HomeमनोरंजनBigg Boss 19: पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, स्टार खिलाड़ियों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

Bigg Boss 19: पहले हफ्ते में 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, स्टार खिलाड़ियों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

Date:

Share post:

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 की शुरुआत धमाकेदार रही है। शो के पहले ही हफ्ते में घर के अंदर नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस बार 7 कंटेस्टेंट्स सीधे बाहर होने के खतरे में आ गए हैं।

बिग बॉस में हर सीजन की तरह इस बार भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और स्ट्रैटेजी का तड़का देखने को मिल रहा है। पहले हफ्ते के नॉमिनेशन ने ही घर का माहौल गर्मा दिया है। नॉमिनेशन लिस्ट में कुछ स्टार कंटेस्टेंट्स के नाम भी शामिल हैं, जिससे फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, नॉमिनेशन में आए इन सदस्यों में से किसी एक को वीकेंड का वार एपिसोड में घर से अलविदा कहना पड़ सकता है। वहीं, दर्शक अब वोटिंग ट्रेंड पर नजर गड़ाए हुए हैं कि आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर इतनी जल्दी खत्म हो सकता है। बिग बॉस 19 के इस पहले नॉमिनेशन ने शो के रोमांच को और बढ़ा दिया है और दर्शकों की उत्सुकता अब अगले एपिसोड को लेकर और ज्यादा बढ़ चुकी है।

जिस सदस्य का नाम जितने ज्यादा बार आएगा, उसे इस वीक के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। इस आधार पर सभी घरवालों की सहमति से 7 नाम निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया में रखा गया है। वे कंटेस्टेंट्स इस प्रकार हैं-

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

प्रणीत मोरे (Pranit More)

नीलम गिरी (Neelam Giri)

जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)

तान्या मित्तल (Tanya Mittal)

नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)

सलमान करेंगे किसको बाहर

तो ये वो सात कंटेस्टेंट्स हैं, जिन पर बिग बॉस सीजन 19 से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इनमें से किसी एक बिग बॉस 19 से एक्विट होने का एलान करेंगे। दिलचस्प बात यह कि ये सभी सदस्य काफी पॉपुलर और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

खासतौर पर गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस का स्टार फेस हैं और उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है, जोकि बिग बॉस 13 के विनर रहे थे। क्योंकि सिद्धार्थ भी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे और गौरव भी उसी श्रेणी में आते हैं। ऐसे में उनका पहले सप्ताह में नॉमिनेट होना चिंता का सबब माना जा रहा है। 

Related articles

vivo T4 Pro 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 6500mAh और 50MP के 2 कैमरा, शुरुआती कीमत 27999 रुपये

Vivo का नया स्‍मार्टफोन vivo T4 Pro 5G भारत में लॉन्‍च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27999...

अर्जुन तेंदुलकर-सानिया चंडोक की सगाई पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन वायरल, बोले- अब बस इंतजार

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंडोक संग सगाई...

पीएम मोदी ने गुजरात में EV प्लांट का किया उद्घाटन, सुजुकी की ई-विटारा होगी 100 देशों में एक्सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी...

Vitamin-B12 Deficiency: जानें किन कारणों से होती है कमी, समय रहते रहें सावधान

आजकल बदलती जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण लोगों में विटामिन-बी12 की कमी (Vitamin-B12 Deficiency) तेजी से बढ़...