Homeमनोरंजनपति पत्नी और वो दो": आयुष्मान खुराना की फिल्म में एंट्री हुई तीसरी हीरोइन की, अब होगा ट्रिपल रोमांस!

पति पत्नी और वो दो”: आयुष्मान खुराना की फिल्म में एंट्री हुई तीसरी हीरोइन की, अब होगा ट्रिपल रोमांस!

Date:

Share post:

बॉलीवुड के टैलेंटेड और एक्सपेरिमेंटल एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ को लेकर। पहले से ही इस फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) जैसे दो दमदार चेहरों की मौजूदगी थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसमें तीसरी हीरोइन की एंट्री कर दी है।

फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि कहानी में जबरदस्त कॉमेडी और रोमांस का तड़का होगा। सूत्रों के मुताबिक, तीसरी अभिनेत्री का नाम जल्द ही ऑफिशियल रूप से अनाउंस किया जाएगा, लेकिन अंदरूनी खबरों की मानें तो ये एक टॉप रेटेड यंग एक्ट्रेस होंगी जो इस लव ट्रायंगल को और ज्यादा दिलचस्प बना देंगी।

आयुष्मान खुराना हमेशा से ही अलग और हटके कहानियों के लिए जाने जाते हैं। ‘पति पत्नी और वो दो’ भी एक कॉमेडी ड्रामा होगी, जिसमें लव, कन्फ्यूजन और क्लैश का मसाला देखने को मिलेगा। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होने की खबर है और इसे डायरेक्ट कर रहे हैं अमित शर्मा, जिन्होंने पहले भी ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी।

फिल्म पति पत्नी और वो दो में आयुष्मान खुराना एक नहीं बल्कि 3-3 एक्ट्रेसेस के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आने वाले हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट की मानें तो सारा और वामिका के अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुदस्सर अज़ीज़ और उनकी टीम ने रकुल प्रीत सिंह को फिल्म में के चुन लिया है।

आयुष्मान के साथ दिखेंगी 3-3 एक्ट्रेस

रिपोर्ट के मुताबिक पति पत्नी और वो के अपोजिट जिसमें दो महिलाएं लीड किरदारों में थीं, पति पत्नी और वो दो में तीन फीमेल एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी. भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म की स्टार कास्ट में अब आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत सिंह का नाम शामिल है. इस कॉमेडी फिल्म की कहानी से जुड़ी सभी जानकारियां फिलहाल सीक्रेट रखी जा रही हैं।

Related articles

Switzerland New Visa Rules: भारतीयों के लिए स्विट्जरलैंड का खुला न्योता, वीजा के नए नियम जारी — फालतू दस्तावेज देने से बचें।

स्विट्जरलैंड आज भी यूरोप के सबसे बड़े पसंदीदा देशों में शामिल है, हनीमून पर घूमने जाना हो या...

Lord Ram In Canada: कनाडा के मिसिसॉगा में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित, गूंजा ‘जय श्रीराम’ का जयकारा

भारत से बाहर अभी हाल ही में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जहां भगवान राम की जय-जयकार...

HBSE 10th Supplementary Result 2025: जल्द जारी होगा हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) जल्द ही HBSE 10th Supplementary Result 2025 की घोषणा करने वाला है।...

AI make Short video: शॉर्ट ‘Reel’ बनाकर देंगे ये AI Tools, पावर देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Artificial Intelligence जबसे आया Content Creator के लिए चीज़े काफी आसान सी हो गई है। AI ने लोगों...