HomeमनोरंजनActress Who Left Acting: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, अब खेतों में बना रहीं हैं अपनी नई...

Actress Who Left Acting: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग, अब खेतों में बना रहीं हैं अपनी नई जिंदगी

Date:

Share post:

मनोरंजन जगत में कई ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने अपनी लोकप्रियता के शिखर पर अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। ऐसा ही एक नाम है उस टीवी की फेमस एक्ट्रेस रतन राजपूत का, इन्होंने कई साल पहले एक्टिंग छोड़ दी और अब पूरी तरह से खेती-किसानी में अपना जीवन बिता रही हैं।

रतन ने टीवी की दुनिया में काफी कम वक्त में अपना नाम बना लिया था. रतन ने अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो की लाली के तौर पर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन अब वो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं।

हालांकि, रतन ने सीरियल के अलावा टीवी पर ही अपना स्वंयवर भी रचाया था. आखिरी बार रतन को संतोषी मां सीरियल में देखा गया था, जो कि साल 2020 में टेलीकास्ट हुआ था, लेकिन इसकी शूटिंग 2018 में हो गया था।

एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर को अलविदा अपने डिप्रेशन की वजह से कहा. दरअसल, साल 2018 के दौरान ही रतन के पिता की डेथ हो गई, जिसके दुख को वो झेल नहीं पाईं और डिप्रेशन का शिकार हो गई।

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान रतन ने कहा कि उनके पिता की मौत के वक्त वो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं. हालांकि, इससे निपटने के लिए वो साइकैट्रिस्ट के पास भी गई थीं और साइकोलॉजी भी पढ़ी थी।

इसी दौरान उन्होंने मुंबई छोड़ अपने गांव जाने का फैसला किया, वहां पर उन्होंने गांव के लोगों के साथ खेती-बाड़ी की. साथ ही साथ उन्होंने चुल्हे पर खाना भी बनाना और गांव में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं।

Related articles

गरीबी पर जीत, सब्ज़ीवाले की बेटी ने हासिल किया डिप्टी कलेक्टर का पद

छत्तीसगढ़ में घोषित हुए CGPSC 2024 के नतीजों में सरगुजा ज़िले के सीतापुर काराबेल क्षेत्र की किसान परिवार...

T20 वर्ल्ड कप 2026: रोहित शर्मा को मिली ICC की अहम जिम्मेदारी

ICC ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया...

17 साल बाद भी जख्म ताज़ा: 26/11 के शहीदों को देश का सलाम

देशभर में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 2008 में लश्कर-ए-तैयबा...

धर्मेंद्र के लिए शाहरुख खान भावुक, दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन...