Homeमनोरंजनउर्वशी रौतेला के ‘उर्वशी मंदिर’ बयान पर विवाद, चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

उर्वशी रौतेला के ‘उर्वशी मंदिर’ बयान पर विवाद, चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

Date:

Share post:

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। हाल ही में बदरीनाथ धाम के पास स्थित उर्वशी मंदिर को अपने नाम से जोड़ने को लेकर उन्होंने जो टिप्पणी की, उस पर चारधाम तीर्थ पुरोहित समाज ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। तीर्थ पुरोहितों ने अभिनेत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उर्वशी रौतेला यह कहती नजर आ रही हैं कि बदरीनाथ के पास मौजूद ‘उर्वशी मंदिर’ उनका नाम लेकर बना हुआ है। इस बयान के बाद स्थानीय धार्मिक संगठनों और तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी फैल गई।

चारधाम तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि उर्वशी मंदिर का धार्मिक और पौराणिक महत्व है, जो कि देवी उर्वशी से जुड़ा हुआ है, न कि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी न केवल आस्था का अपमान है, बल्कि यह धार्मिक स्थलों के इतिहास को भी तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश है।

उर्वशी रौतेला की सफाई

विवाद बढ़ता देख उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल उर्वशी देवी के मंदिर का ज़िक्र किया था और यह कभी नहीं कहा कि मंदिर उनके नाम पर है। उनके मुताबिक, “मैं बदरीनाथ में स्थित प्राचीन उर्वशी मंदिर के दर्शन करने गई थी। मैंने कहीं भी यह दावा नहीं किया कि यह मंदिर मेरे नाम से बना है। अगर मेरी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है।”

तीर्थ पुरोहितों की मांग

चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने मांग की है कि उर्वशी रौतेला को स्पष्ट रूप से और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे एफआईआर दर्ज कराएंगे और कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।

यह विवाद अब केवल एक अभिनेत्री के बयान तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह धार्मिक आस्थाओं और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा से भी जुड़ गया है। देखना होगा कि उर्वशी रौतेला की सफाई को तीर्थ पुरोहित कितना स्वीकार करते हैं और आगे यह मामला क्या रुख लेता है।

Related articles

Raksha Bandhan 2025: फेस्टिव लुक के लिए ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स, राखी पर ऐसे लगें सबसे खास

रक्षाबंधन का त्योहार हर बहन के लिए बेहद खास होता है। इस साल 9 अगस्त 2025 को राखी...

Uttarkashi Cloudburst Live Update: धराली में फिर आया उफान, मकान और होटल मलबे में तब्दील

गंगोत्री धाम का प्रमुख पड़ाव धराली खीर गंगा नदी में बादल फटने से आए सैलाब से तबाह हो...

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज, कम बजट में होगा खास सेलिब्रेशन

रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक इमोशनल...

Car Safety Tips: कार में AC चलाकर सोना पड़ सकता है भारी, जानें क्यों होती है मौत और बचाव के उपाय

गर्मियों में कई लोग सफर के दौरान कार में AC चलाकर सोने की आदत रखते हैं, लेकिन ये...