Homeमनोरंजनकेसरी 2' को मात देकर चमके सनी देओल, 'जाट' ने रचा 100 करोड़ क्लब में इतिहास

केसरी 2′ को मात देकर चमके सनी देओल, ‘जाट’ ने रचा 100 करोड़ क्लब में इतिहास

Date:

Share post:

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर दिया है। रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है और इसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जाट’ ने अपने धुआंधार कलेक्शन से अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ को भी पछाड़ दिया है, जो हाल ही में रिलीज हुई थी और अच्छा प्रदर्शन कर रही थी।

तीसरे वीकेंड पर भी बना रहा दबदबा
फिल्म ‘जाट’ ने अपने तीसरे वीकेंड में भी बेहतरीन कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिससे इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 102 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है। दर्शकों को फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार और दमदार डायलॉग बेहद पसंद आ रहे हैं।

‘केसरी 2’ को पछाड़ा
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ से ‘जाट’ की टक्कर काफी चर्चाओं में थी। शुरुआती दिनों में दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन ‘जाट’ ने अपनी मजबूत कहानी, देशभक्ति के जज्बे और सनी देओल की दमदार अदाकारी के दम पर ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ दिया। जहां ‘केसरी 2’ अपने तीसरे हफ्ते में रफ्तार खोती दिख रही है, वहीं ‘जाट’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

सनी देओल का स्टारडम चमका
‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर ‘जाट’ के जरिए साबित कर चुके हैं कि उनका स्टारडम आज भी कायम है। फैन्स का कहना है कि इस फिल्म ने पुराने सनी देओल के फैंस को भी फिर से थिएटर तक खींच लिया है।

फिल्म की कहानी और निर्देशन की तारीफ
‘जाट’ की कहानी एक जुझारू किसान परिवार और उनके संघर्षों पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलता है। डायरेक्टर ने कहानी को बेहद दमदार तरीके से पेश किया है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है।

क्या ‘जाट’ 150 करोड़ क्लब तक पहुंचेगी?
फिल्म की अब तक की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आने वाले दिनों में इसका यही ट्रेंड बना रहा, तो ‘जाट’ आसानी से 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ सकती है। फिलहाल तो सनी देओल और ‘जाट’ की टीम इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न मना रही है।

Related articles

Share Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल! TCS के कमजोर रिजल्ट ने गिराया सेंसेक्स, 500 अंक से ज्यादा की गिरावट

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तो हरे निशान में हुई, लेकिन कुछ ही...

Shiv Bhakti Song: सावन की शुरुआत पर रिलीज हुआ ‘रुद्र-शक्ति’ का दूसरा गाना, शिव भक्ति में डूबे दिखे अक्षरा सिंह-विक्रांत सिंह राजपूत।

सावन 2025 की पावन शुरुआत के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खास तोहफा सामने...

Qatar Tourism: कतर घूमने जा रहे हैं? ये 8 जगहें जरूर देखें–यहां परंपरा भी है और फ्यूचर भी

कतर (Qatar), खाड़ी देशों में एक तेजी से उभरता हुआ टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है। FIFA World Cup...

Electric SUV India: भारत में दस्तक देने को तैयार वोल्वो EX30, कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV – जानें रेंज और फीचर्स

स्वीडिश ऑटोमेकर वोल्वो जल्द ही भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV EX30 लॉन्च करने जा रही है।...