अपनी समस्या का समाधान खोजते हुए 26 साल के एक युवक ने ऐसा गजब का आविष्कार कर दिया, जिसका फायदा आज गांव के किसान से लेकर आर्मी के जवान तक उठा सकते हैं। हम बात कर रहें हैं राजस्थान के डूंगर सिंह सोढा की, जिन्होंने बनाई है देश की सबसे सस्ती पोर्टेबल पवन चक्की।
साइज में छोटी और दाम में कम होने के कारण इस पवन चक्की से कोई भी, कहीं भी, कभी भी बिजली बना सकता है।
दरअसल, डूंगर सिंह जब छोटे थे तब उनके गांव में अक्सर बिजली चली जाती थी। कई बार तो तूफान के कारण बिजली कई-कई दिनों तक नहीं आती थी, ऐसे में वह हमेशा सोचते रहते कि ऐसा क्या किया जाएं जिससे बिजली की दिक्क्त कभी किसी को न हो।