Homeबिहाइंड स्टोरीसब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

सब्जी का ठेला लगाकर बेटी को पढ़ाया, यूपी बोर्ड में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

Date:

Share post:

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों ने एक और प्रेरणादायक कहानी को जन्म दिया है। यूपी के सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज जिले की श्रैया ने आर्थिक संघर्षों को पीछे छोड़ते हुए जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि श्रैया के पिता ने सब्जी का ठेला लगाकर अपनी बेटी की पढ़ाई का सपना पूरा किया। इसमें श्रेया कुशवाहा ने 95.50 फीसदी अंक हासिल कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

श्रैया के पिता हर रोज सुबह-सुबह सब्जी मंडी से माल लाकर ठेले पर बेचते थे। जीवन यापन की कठिनाइयों के बीच भी उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई से समझौता नहीं किया। उनकी मेहनत और बेटी के जुनून का ही परिणाम है कि आज श्रैया ने पूरे जिले में टॉप तीन में अपनी जगह बना ली है।

श्रैया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हर मुश्किल को हंसते हुए झेला, सिर्फ इसलिए कि मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं। उनका संघर्ष ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है।” उन्होंने आगे कहा कि वे आगे चलकर IAS अधिकारी बन अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करना चाहती हैं।

वही श्रैया ने श्री हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा दी थी के प्रधानाचार्य ने भी श्रैया की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वह शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और दूसरों के लिए एक मिसाल बन गई हैं।

पिता ने भावुक होकर कहा, “जब श्रैया का रिजल्ट आया, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। मैंने जो सपना देखा था, वो आज पूरा हुआ है।” श्रैया की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।

Related articles

भारत के सबसे महंगे होटल: एक रात का किराया सुन उड़ जाएंगे होश, इतने में खरीद सकते हैं सोना-आईफोन

भारत में आपने कई होटल देखे होंगे और उनमें कई बार रुके भी होंगे, लेकिन कभी आपने महंगे...

नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ’—पति की ज़िद से तंग आकर महिला ने दर्ज कराई शिकायत

गाजियाबाद के एक महिला थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने...

Weight Loss Tips: वेट लॉस करने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें, जर्नी होगी आसान और असरदार

वजन कम करने की चाहत आजकल हर किसी की होती है. इसके लिए लोग डाइटिंग, जिम और तरह-तरह...

सौंफ चबाना या सौंफ का पानी पीना: कौन सा है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया सही तरीका

गर्मियों में सौंफ का सेवन सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इसमें विटामिन C, आयरन, पोटैशियम...