Homeबिहाइंड स्टोरीJEE Advanced 2025: रजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप, IIT कानपुर ने जारी किया रिजल्ट

JEE Advanced 2025: रजित गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप, IIT कानपुर ने जारी किया रिजल्ट

Date:

Share post:

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे आज, 2 जून को जारी किए गए. साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रजित गुप्ता ने आल इंडिया पहली रैंक हासिल कर जेईई एडवांस्ड परीक्षा में देश भर में टाॅप किया है।

जेईई मेन्स 2025 परीक्षा में रजित गुप्ता ने 100 परसेंटाइल नंबर प्राप्त किए थे। उनकी आल इंडिया रैंक 16वीं थी. उन्होंने जेईई एडवांस्ड एग्जाम में देश भर में टाॅप किया है. अब वह देश के टाॅप आईआईटी से बीटेक करेंगे. एडवास्ड परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 18 मई को दो शिफ्ट में किया गया था. एग्जाम में सफल कैंडिडेट आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए कल, 3 जून से जोसा काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस साल IIT कानपुर ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन और परिणाम घोषित किया। रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की और सब्जेक्ट वाइज कटऑफ मार्क्स भी ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

रजित गुप्ता की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत, समय प्रबंधन और सही रणनीति को माना जा रहा है। जल्द ही रजित की तरफ से टॉपर्स इंटरव्यू और उनकी स्ट्रैटेजी भी सामने आ सकती है, जो जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी मददगार होगी।

JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta: कौन हैं रजित गुप्ता? जेईई एडवांस्ड में किया टाॅप

रजित गुप्ता कोटा के महावीर नगर इलाके के रहने वाले हैं। उनके पिता दीपक गुप्ता बीएसएनल में इंजीनियर हैं और उनकी मां डॉ. श्रुति अग्रवाल जेडीबी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. 10वीं में रजित में 96.8 फीसदी नंबर प्राप्त किए थे. उन्होंने कोटा के एक प्राइवेट संस्थान से कोचिंग ली थी. उन्होंने 360 में से 332 स्कोर किया है. पिछले साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में कोटा के रहने वाले वेद लाहोटी ने टाॅप किया था. रिजल्ट के साथ IIT कानपुर में सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी कर दिए हैं. एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 1,87,223 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था।

रजित के पिता दीपक ने बताया कि हमारे समय में आईआईटी का उतना क्रेज नहीं था. उस समय राजस्थान में तीन ही इंजीनियरिंग कॉलेज थे इसलिए आरपीईटी काफी प्रतिष्ठित एग्जाम माना जाता था। मैंने कोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया फिर एनआईटी प्रयागराज (उस समय इलाहबाद) से एमटेक किया।

Related articles

Radha Ashtami 2025 Wishes: कृष्ण प्रेयसी राधा रानी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना, अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को...

राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट! इस तारीख तक कर लें जरूरी काम, वरना बंद हो जाएगा फ्री गेहूं-चावल

केंद्र सरकार ने देशभर के राशन कार्ड धारकों के लिए अहम निर्देश जारी किया है। अगर आपने तय...

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने राहुल के सामने खुद को CM उम्मीदवार घोषित किया, अखिलेश बोले- हम पूरा सहयोग करेंगे।

बिहार की सियासत में महागठबंधन ने नया दांव खेला है। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से तेजस्वी यादव...

BWF World Championships 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, पीवी सिंधू मेडल से चूकीं

पेरिस में खेली जा रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में भारत का एक मेडल पक्का हो गया है....