Homeबिहाइंड स्टोरीBehind the Story: ठेले वाले की बेटी तहरीन फातमा बनी रांची की टॉपर, 97.40% अंकों के साथ IAS बनने...

Behind the Story: ठेले वाले की बेटी तहरीन फातमा बनी रांची की टॉपर, 97.40% अंकों के साथ IAS बनने का सपना

Date:

Share post:

‘मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है…’. आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए ये शब्द हैं अब्दुल रहमान के. राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान की बिटिया तहरीन फातमा ने उनके सालों की मेहनत का मान रखते हुए और परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि पूरे झारखंड राज्य में हो रही है.

झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं, और इस बार रांची की छात्रा तहरीन फातमा ने कमाल कर दिखाया है। साधारण परिवार से आने वाली तहरीन ने 97.40% अंक हासिल कर रांची टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। यही नहीं, वह पूरे झारखंड राज्य में पांचवीं टॉपर भी बनी हैं।

पढ़ाई में टॉप, सपनों में ऊँचाई

तहरीन ने गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

  • इंग्लिश – 96
  • सोशल साइंस – 95
  • IT – 96
  • हिंदी – 87

पिता लगाते हैं ठेला, बेटी ने रौशन किया नाम

तहरीन के पिता ठेला लगाकर परिवार का पेट पालते हैं, लेकिन उन्होंने कभी बेटी की पढ़ाई में कमी नहीं आने दी। तहरीन बताती हैं कि उन्होंने दिन-रात मेहनत की, मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाई, और हर सब्जेक्ट को आत्मसात किया।

अब है IAS बनने का सपना

साधारण परिवार से आने वाली तहरीन फातमा का सपना इंजीनियरिंग करने के साथ-साथ यूपीएससी पास कर आईएएस अधिकारी बनने का है और देश की सेवा करने का है. तहरीन ने कहा कि आर्थिक तंगी किसी बेटी के पढ़ाई में बाधा ना बने, इसके लिए जब वह अधिकारी बनेंगी तो ऐसे बच्चियों के लिए विशेष आर्थिक मदद के लिए काम करेंगी.

वहीं, तहरीन के पिता अब्दुल रहमान ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि बेटियां एक अनमोल रत्न हैं, मेरी तीन बेटियां हैं और मैं तीनों बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए इसी तरह सड़कों पर ठेला लगाकर कपड़े बेचकर दिन-रात मेहनत करूंगा।

Related articles

Sawan Ke Jhule: सावन में झूले की परंपरा, प्रकृति, प्रेम और विरह की प्रतीकात्मक उड़ान

सावन का महीना न केवल बारिश और हरियाली का मौसम है, बल्कि यह प्रकृति, प्रेम और स्त्री मन...

Nikita Roy Flop: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म, तो विदेश छुट्टियां मनाने निकल पड़ीं सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की हालिया रिलीज फिल्म "निकिता रॉय" बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है।...

Raja Raghuwanshi Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस पर बनेगी फिल्म? आमिर खान कर सकते हैं बड़ा खुलासा।

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर हकीकत से प्रेरित कहानी पर फिल्म बनाने की तैयारी...

iPhone 17 Series: डिस्प्ले से लेकर डिजाइन तक होगा बड़ा बदलाव, जानिए कौनसा मॉडल होगा सबसे खास

Apple एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की नई सीरीज iPhone 17 के साथ टेक वर्ल्ड में धमाल...